नई दिल्ली। होली है भाई होली है, बुरा न मानो होली है…आज पूरे देश भर में होली का पर्व मनाया जा रहा है। रंगों के त्यौहार कि जो रौनक है वो शायद ही किसी और त्योहार पर देखने को मिलती है। रंगों में रंग कर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक दूसरे को रंग लगाकर सारे गिले-शिकवे मिटा रहे हैं। अपनेपन और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाने वाला होली का ये त्यौहार दूसरे धर्मों के लोगों में भी खास लोकप्रिय है। हर धर्म के लोग मिलकर इससे त्योहार का जश्न मनाते हैं।
जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए खास है होली का दिन
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर होली (Holi 2023) के दिन कुछ उपाय किए जाते हैं तो इससे व्यक्ति के जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसा उपाय जिससे पति-पति के बीच चल रहा क्लेश और नकारत्मता खत्म हो सकती है…
होली पर पति-पत्नी करे ये उपाय (Holi Upay 2023)
जिन पति-पत्नी के बीच प्रेम कम हो गया है और विवाद ज्यादा रहने लगे हैं तो ऐसे लोगों को होली की रात को उत्तर दिशा में एक पटिए के ऊपर सफेद कपड़ा लेकर उस पर मूंग, चना, चावल, काली उड़द, मसूर, तिल के ढेर पर नवग्रह बनाने चाहिए। अब इन बनाए गए नवग्रहों पर केसर का तिलक लगाकर घी का दिया जलाना चाहिए। अब नवग्रह और कामदेव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करें। ये उपाय तब ज्यादा फायदा देगा जब पति-पत्नी दोनों ही मिलकर इस उपाय को करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है इस उपाय से पति-पत्नी के बीच जितनी भी समस्याएं आ रही होती है वो दूर हो जाती है।
Disclaimer: यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर दिए गए उपाय सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। Newsroom Post इस तरह की जानकारियों पर दावा नहीं करता। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना न भूलें।