
नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त रक्षाबंधन की धूम है। इस साल 2023 में 2 दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। बीते दिन 30 अगस्त को भद्रा और राहुकाल होने के कारण लोगों ने रात में राखी का त्यौहार मनाया। तो वहीं, कुछ लोग आज 31 अगस्त को इस त्यौहार को मना रहे हैं। रक्षाबंधन के त्योहार पर इस बार राहुकाल और भद्रा का साया था। इस कारण लोगों को शुभ मुहूर्त में राखी बांधने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही मुहूर्त था। ऐसे में अगर आप मुहूर्त में राखी नहीं बढ़ पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि आप शुभ मुहूर्त निकालने के बाद किस वक्त रखी बांध पाएंगे। इसके अलावा आज 31 अगस्त को दोपहर में राहुकाल है। ऐसे में गलती से भी आपको राहुकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं कब बंधनी है आज राखी…
वैसे तो आज 31 अगस्त को सूर्य का उदय पूर्णिमा तिथि में हुआ है। इस हिसाब से राखी का त्यौहार पूरे दिन ही मनाया जा सकता है लेकिन दोपहर में राहुकाल लग रहा है। राहु काल की शुरुआत दोपहर 1 बजकर 57 मिनट से होगी जो कि दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर खत्म होगा। राहु काल के समय कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं ऐसे में इस दौरान राखी बांधने से बचें।
किस तरह की होनी चाहिए राखी
रक्षाबंधन पर जब भी आप राखी खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें की रक्षा सूत्र तीन धागों का बना होना चाहिए। इसमें लाल-पीला और सफेद धागा होना चाहिए। रक्षा सूत्र में अगर चंदन लगा हो तो ये शुभ माना जाता है।
कैसे बांधे भाई को राखी
एक थाल लें और उसमें रोली, चंदन, अक्षत, मिठाई और रक्षा सूत्र रखें। एक दीया भी थाल में रखें जो की घी से जलाया जाएगा। अब इस थाल को भगवान को अर्पित करें और अब अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठाएं। अब भाई को तिलक लगाए , रक्षासूत्र बांधे और आरती उतारकर मीठाई खिलाएं। इस बात का ख्याल रखें कि राखी बांधने के दौरान भाई-बहन दोनों की सिर ढका हो। अब भाई अपनी बहनों को पैसे या गिफ्ट दें।