newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chaitra Navratri 2024 Upay: नवरात्रि के दौरान करें लौंग के ये अचूक टोटके, आर्थिक तंगी से लेकर हर परेशानी होगी दूर

Chaitra Navratri 2024 Upay: नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है। वहीं ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक नवरात्रि के इन नौ दिनों में कई ऐसे उपाय और टोटके किये जाते हैं जो आपके जीवन में बहुत ही लाभकारी सिद्ध होते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं नवरात्रि के दौरान किये जाने वाले सरल और बहुत ही उपयोगी टोटके।

नई दिल्ली। जल्द ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। इस महीने 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएगी। सनातन धर्म में नवरात्रि का बहुत ही खास महत्त्व होता है। साल में चार नवरात्रि आती है, दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रकट नवरात्रि। शारदीय और चैत्र नवरात्रि दो प्रकट नवरात्रि हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है। वहीं ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक नवरात्रि के इन नौ दिनों में कई ऐसे उपाय और टोटके किये जाते हैं जो आपके जीवन में बहुत ही लाभकारी सिद्ध होते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं नवरात्रि के दौरान किये जाने वाले सरल और बहुत ही उपयोगी टोटके।

नवरात्रि के दौरान किये जाने वाले टोटके:

  • अगर घर में बराबर कलेश हो रहे हैं जिससे आप बहुत परेशान हैं तो नवरात्रि के दौरान एक पीले कपड़े में एक जोड़ा लौंग बांधकर इसे घर के किसी कोने में टांग दें। ऐसा करने से घर में होने वाले लड़ाई-झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। अगर आप लौंग के इस जोड़े को अपनी तिजोरी या लॉकर के पास रखते हैं तो इससे घर में कभी भी आर्थिक दिक्कत नहीं होगी।

  • अगर काम में बार-बार असफलता हाथ लग रही है या कोई भी काम समय पर नहीं हो पा रहा तो नवरात्रि के दिनों में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने चमेली के तेल में दीया जलाएं। इस दीये में दो लौंग भी डाल दें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना बिलकुल भी न भूलें। ऐसा करने से आपके सभी रुके हुए काम बन जाएंगे।

  • अगर आपके घर में आर्थिक दिक्कत है, हाथ में पैसा बिलकुल भी नहीं टिकता है, तो इस नवरात्रि मां दुर्गा को गुलाब के फूल के साथ दो लौंग अर्पित करें। इसके साथ ही लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों को बांधकर अपने लॉकर में रख दें। ऐसा करने से माता रानी की कृपा बनी रहती है और धन का लाभ होता है।