
नई दिल्ली। आज 3 जून को जेष्ठ पूर्णिमा मनाई जा रही है। इस दिन सुहागिन महिलाएं वट सावित्री व्रत भी करती हैं। वट सावित्री व्रत पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं बरगद के पेड़ की पूजा करते हुए उस पर सूट लपेटकर लपेट ती है और अपने पति की उम्र की जीवन की रक्षा और लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन व्रत पूजा-पाठ के अलावा पवित्र नदियों में स्नान और दान करना शुभ माना जाता है। ये दिन काफी शुभ होता है ऐसे में आप इस दिन कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं जिससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताएंगे जो ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करने से फायदा होता है।
इन उपायों से होगा फायदा
- अगर आप पैसों की पैसों से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं तो पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें और एक लोटे में पानी भरकर उसने कच्चा दूध और बताशा डालकर पीपल के पेड़ पर चढाए। इस उपाय से अगर आपका पैसा कहीं रुका हुआ होगा तो वो भी आपको मिल जाएगा और व्यापार में भी आपको मुनाफा होता है।
- जिन लोगों की शादीशुदा जीवन में परेशानियां सामने आ रही है उन लोगों को इस दिन चंद्र देव को दूध चढ़ाना चाहिए। इस उपाय को करने से शादीशुदा जीवन में शांति आती है।
- अगर आपके काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं तो आज के दिन किसी कुएं में एक चम्मच दूध डालें। इससे आपका भाग्य जमा जाएगा और आपके रुके हुए काम भी बनते चले जाएंगे।
- अगर आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है तो ऐसे लोगों को पीपल और नीम की त्रिवेणी के नीचे विष्णुसहस्त्रनाम या शिवाष्टक का पाठ करना चाहिए।