नई दिल्ली। हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। सोमवार भगवान शिव को, मंगलवार श्री हनुमान को इसी प्रकार रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है। ऐसे में जो दिन जिस देवी या देवता को समर्पित होता है, उस दिन उन भगवान की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। रविवार के दिन भी सूर्य देव की उपासना और अराधना करने से व्यक्ति का भाग्य सूर्य की तरह उदय होता है। रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा से व्यक्ति को मान-सम्मान, उन्नति, नौकरी और करियर आदि में सफलता प्राप्त होती है। सूर्य देव की नियमित उपासना से व्यक्ति रोग मुक्त भी होता है। रविवार को सूर्य देव की पूजा के अलावा एक और उपाय है, जिसे अपना कर आप अपना भाग्योदय कर सकते हैं। इस दिन रीठे के फल का प्रयोग अगर आप वास्तु और ज्योतिष में दिए गए तरीकों से करते हैं तो ये आपके लिए काफी फलदायी साबित हो सकता है। आइये जानते हैं कौन से हैं ये तरीके…
रीठे के फल को प्रयोग करने के लाभकारी उपाय
1.रविवार के दिन एक रीठे के फल को सफेद रंग के कपड़े में बांधकर पूरे दिन अपने पास रखें और फिर दिन के अंत में फल को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें, लेकिन कपड़े को संभाल कर रख लें। ऐसा करने से घर में हो रहे बेकार के खर्चों पर लगाम लगती है और पैसों की बचत भी होती है।
2.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को रविवार के दिन रीठा के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करना चाहिए। उसके बाद उसके तने को प्रणाम कर प्रार्थना भी करनी चाहिए। ऐसा करने से परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है।
3.किसी भी प्रकार की सफलता पाने के लिए रीठे के वृक्ष की विधि पूर्वक रोली-चावल से पूजा करनी चाहिए।
4.रीठा के पेड़ को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। उसके फल, पत्तियों और टहनियों को नहीं तोड़ना चाहिए, साथ ही इन चीजों को उपयोग में भी नहीं करना चाहिए।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Newsroompost इसकी पुष्टि नहीं करता है।