
नई दिल्ली। भगवान गणेश शुभता, बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं और उनकी दो पत्नियां हैं जिनका नाम रिद्धि और सिद्धि है। कहा जाता है कि जो भी शिव-पार्वती पुत्र गणेश जी की उपासना करता है उसके सभी दुखों का अंत हो जाता है। बप्पा की कृपा से व्यक्ति से जीवन में धन-वैभव और सभी तरह से सुख आते हैं। गणेश जी की उपासना के लिए भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को खास माना जाता है। ये दिन बप्पा के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर तीन शुभ योग एक साथ बनने जा रहे हैं जिससे इस दिन की महत्ता और भी बढ़ गई है। इस दिन की गई पूजा आपके लिए शुभ फलदायी रहेगी। हालांकि इस दौरान आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए। गणेश चतुर्थी पर कई ऐसे काम हैं जिन्हें करने की मनाही होती हैं। चलिए जान लेते हैं कौन से हैं वो काम जो आपको गणेश चतुर्थी पर नहीं करने चाहिए…
गणेश चतुर्थी पर इन बातों का रखें ख्याल
लहसुन और प्याज
इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपने अपने घर में बप्पा की स्थापना की या फिर कर रहे हैं तो जो भोग आप उनके लिए बनाएंगे उसमें प्याज और लहसुन न हो।
तुलसी
गणेश जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल वर्जित माना जाता है। कहा जाता है कि तुलसी ने ही गणेश जी को दो शादियां होने का श्राप दिया था जिसके बाद गणेश जी ने भी तुलसी को श्राप दिया था कि उनकी शादी एक राक्षस से होगी।
नई मूर्ति
कई लोग गणेश चतुर्थी पर नई मूर्ति नहीं लाते और पहले से मौजूद मूर्ति को ही दोबारा स्थापित कर देते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। गणेश चतुर्थी पर स्थापना के लिए नई मूर्ति ही लानी चाहिए।
गणपति जी के दर्शन
शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि कभी गणेश जी के दर्शन अंधेरे में नहीं करना चाहिए। इससे कोई शुभ फल नहीं मिलते बल्कि और भी बुरा असर पड़ता है।
कपड़े
इस बात का भी ख्याल रखें कि बप्पा की पूजा में नीले और काले रंग के वस्त्र न पहनें।
मूर्ति
गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना करते हुए इस बात का ख्याल रखें कि पूजा घर में बप्पा की एक से ज्यादा मूर्ति न हो।