newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raksha Bandhan 2023: भूलकर भी बहनों को न दें रक्षाबंधन पर ये गिफ्ट, रिश्तों में आ जाती है कड़वाहट

Raksha Bandhan 2023: कई बार अंजाने में भाई अपनी बहनों को ऐसी चीजें गिफ्ट में दे देते हैं जिससे उनका प्यार भरा रिश्ता कड़वाहट से भर जाता है। भाई-बहन के संबंध खराब होने लगते हैं। ऐसे में आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि बहनों को रक्षाबंधन पर कौन सी चीजें गिफ्ट में देनी चाहिए और कौन सी नहीं…

नई दिल्ली। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन अब कुछ ही दिनों बाद मनाया जाएगा। ये ऐसा दिन है जब बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है। रक्षा सूत्र को ही राखी कहा जाता है। रक्षा सूत्र बांधकर बहनें अपने भाई से वचन मांगती है कि वो अपनी बहन की जीवन भर बुरी परिस्थितियों में रक्षा करेगा। भाई भी अपनी बहन की ताउम्र (पूरी जिंदगी) रक्षा का वचन देते हैं। इसके बाद बहनें भाई को टीका लगाकर, मुंह मीठा कराके आरती उतारती है और भाई उन्हें पैसे या फिर गिफ्ट देते हैं। हालांकि कई बार अंजाने में भाई अपनी बहनों को ऐसी चीजें गिफ्ट में दे देते हैं जिससे उनका प्यार भरा रिश्ता कड़वाहट से भर जाता है। भाई-बहन के संबंध खराब होने लगते हैं। ऐसे में आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि बहनों को रक्षाबंधन पर कौन सी चीजें गिफ्ट में देनी चाहिए और कौन सी नहीं…

Raksha Bandhan 2023

भूलकर भी बहनों को न दें ये चीजें

  • इस बात का ख्याल रखें कि कभी भी आपको अपनी बहन को रक्षाबंधन पर काले रंग की चीज नहीं देनी चाहिए। अगर आप बहनों को कपड़े दिला रहे हैं तो वो काले रंग का नहीं होना चाहिए।
  • इस बात का भी ख्याल रखें कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है। ऐसे में इस दिन गलती से भी जूते-चप्पल या सैंडल बहनों को गिफ्ट न करें। वरना इससे आपके रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है।

Raksha Bandhan 2023 Date

  • ज्योतिष शास्त्र में इस बारे में जानकारी दी गई है कि आपको इस दिन भूलकर भी मिक्सर ग्राइंडर, धारदार और नुकीली चीजों को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। इस बात का भी ख्याल रखें कि इस दिन फोटो फ्रेम, घड़ी, रुमाल भी नहीं करना चाहिए।

Raksha Bandhan 2023

ये चीजें दें बहनों को गिफ्ट में…

अगर आप अपनी बहनों को इस रक्षाबंधन को गिफ्ट देना चाहते हैं और नहीं समझ आ रहा कि क्या दें तो आपको बता दें कि आप कपड़े, किताबें, गहने, डायरी, मोबाइल या फिर लैपटॉप गिफ्ट में दे सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। NewsroomPost इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।