newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Paush Putrada Ekadashi 2023: पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत आज, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Paush Putrada Ekadashi 2023: जो लोग व्रत कर रहे हैं तो उनके साथ ही उनके परिजनों को भी इस दिन कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। इन गलतियों को करने से व्रत का फल नहीं मिलता। चो चलिए आपको बताते हैं क्या है वो गलतियां जो आपको एकादशी के दिन भूलकर भी नहीं करनी हैं…

नई दिल्ली। नए साल 2023 के दूसरे दिन आज मंगलवार 2 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी मनाई जा रही है। साल की इस पहली एकादशी का काफी महत्व है। पौष पुत्रदा एकादशी पर सिद्ध, साध्य, रवि के तीन शुभ संयोग बन रहे हैं ऐसे में इस व्रत को करने पर आपको तीन गुना लाभ मिलेगा। पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi 2023)को महिलाएं संतान प्राप्ति, बच्चे के सार्थक भविष्य और उसे संकटों से बचाने की कामना के लिए रखती हैं। कहते हैं जिन भी महिला के बच्चे नहीं है और वो संतान चाहती हैं तो उन्हें ये व्रत जरूर करना चाहिए।

इस व्रत को करने से संतान प्राप्ति होती है। इस व्रत में सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु जी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। जो लोग व्रत कर रहे हैं तो उनके साथ ही उनके परिजनों को भी इस दिन कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। इन गलतियों को करने से व्रत का फल नहीं मिलता। चो चलिए आपको बताते हैं क्या है वो गलतियां जो आपको एकादशी के दिन भूलकर भी नहीं करनी हैं…

पौष पुत्रदा एकादशी पर न करें ये गलतियां

  • एकादशी पर आपको भूलकर भी बाल, नाखून काटने से बचना चाहिए। जो लोग एकादशी पर बाल, नाखून काटते हैं तो उन्हें ग्रह दोष का सामना करना पड़ता है।
  • शास्त्रों में एकादशी के दिन चावल बनाने और खाने दोनों की मनाही होती है। एकादशी पर चावल बनाना या खाना पाप के समान माना जाता है। ऐसे में इस दिन जितना हो सके चावलों से दूरी बनाकर रखें।

Evening Puja Path Rules

  • एकादशी के दिन भूलकर भी आपको मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं। कहते हैं जो भी एकादशी के दिन मांस-मदिरा और तामसिक भोजन करता है तो वो कंगाल होने लगता है।
  • इस दिन न तो तुलसी तोड़नी चाहिए और न ही न ही दातुन करना चाहिए। इस दिन किसी भी फूल पत्ती को तोड़ने की मनाही होती है। तो पेड़-पौधों से भी दूरी बनाकर रखें।