
नई दिल्ली। हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का काफी महत्व है। भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत अलग-अलग हैं। जैसे सोमवार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष कहलाता है। गुरुवार को जो प्रदोष व्रत, गुरु प्रदोष व्रत कहलाता है। मंगलवार को आने वाले प्रदोष, भौम प्रदोष और शनिवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत को शनि प्रदोष के नाम से जाना जाता है। इस साल आज 19 जनवरी 2023 को गुरु प्रदोष व्रत रखा जा रहा है। देवो के देव महादेव को समर्पित इस व्रत में भगवान भोलेनाथ के साथ ही जगत जननी माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से भगवान अपने भक्तों पर तो कृपा बरसाते हैं ही साथ ही भक्त के सभी दुखों को भी खत्म कर मनोवांछित फल देते हैं। इस दिन आप पूजा-पाठ के अलावा कुछ उपाय भी कर सकते हैं जिससे आपको सुख समृद्धि के साथ ही सभी कष्टों से भी राहत मिलती है…
प्रदोष व्रत के दिन जरूर करें ये उपाय
व्यापार के लिए उपाय- जो लोग अपने व्यापार में सफलता चाहते हैं तो उन्हें इस दिन मिट्टी के तीन दीपक में पीली सरसों के दाने, तिल, साबुत नमक और साबुत धनिया मिलाकर उस स्थान पर रख देना चाहिए जहां वो व्यापार कर रहा है। इससे व्यक्ति का व्यापार तेजी से बढ़ने लगता है।
छात्रों के लिए उपाय- जो बच्चे तनाव में रहते हैं तो उन्हें इस दिन लाल मिर्च के बीज निकालकर पानी में मिलाकर दिन में किसी भी समय सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए। इससे बच्चों में डिप्रेशन की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाती है और वो पढ़ाई में अच्छे से ध्यान लगा पाते हैं।
क्लेश दूर करने के लिए उपाय- जिन लोगों के घर-परिवार में हमेशा लड़ाई-झगड़े रहते हैं तो ऐसे लोगों को प्रदोष व्रत वाले दिन महादेव को दही और शहद मिश्रित भोग लगाना चाहिए। इससे घर-परिवार में शांति रहने लगती है।
शत्रुओं पर जीत के लिए- अगर आप अपने विरोधियों से परेशान हो गए हैं तो आप गंगा जल से साफ किए गए शमी पत्र शिव जी को अर्पित करें। अब शिव जी की प्रतिमा के आगे बैठकर ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए- जिन लोगों का स्वास्थ्य खराब रहता है ऐसे लोगों को प्रदोष व्रत के दिन शिव मंदिर में जाकर नारियल का दान करना चाहिए। शिव से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने की कामना करनी चाहिए।
परेशानियों से छुटकारे के लिए- अगर आप किसी न किसी परेशानी में फंसे रहते हैं तो आपको शाम के समय किसी शिव मंदिर में जाकर दो दीए जलाने चाहिए। ये छोटा सा उपाय आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।