नई दिल्ली। मंगलवार 23 जनवरी 2024 को मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों वालों के लिए अहम रहने वाला है। मिथुन राशि वालों के लिए कल दिन खास हो सकता है। सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे। दोपहर बाद कार्य सफल होगा। वहीं कुंभ राशि वालों कोरुके कार्य में सफलता मिलेगी। मरीजों को दवा का दान करें। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन कैसे रहने वाला है, कौन सा लकी रंग होगा और क्या उपाय करके अपने दिन को सफल बना सकते है…
Rashifal 23 जनवरी 2024
मेष
घर के बुजुर्गों की समस्या जरूर समझें
उत्साह में किसी का मन न दुखाएं
मित्रता में शक ना करें
शुभ रंग- मरून
उपाय मंगल मंत्रों का जाप करें
वृष
आजीविका में बदलाव से लाभ नहीं होगा
परिवार के लिए समय अवश्य निकालें
छोटी यात्रा करनी पड़ेगी
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय छोटे बच्चों को खिलोने दे
मिथुन
सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे
दोपहर बाद कार्य सफल होगा
अपनों पर गुस्सा ना करें
शुभ रंग-आसमानी
उपाय कुलदेवी को सफेद मिठाई अर्पित करें
कर्क
मित्रों से मुलाकात होने पर अनबन हो सकती है
दोपहर तक समय अनुकूल नहीं है
माता पिता का आशीर्वाद मिलेगा
शुभ रंग -नारंगी
उपाय शिव स्तोत्र का जाप करें
सिंह
आज कुछ नए निर्णय ले सकते है
सही समय पर अपने घर पहुंचे
दिनभर दौड़ भाग बनी रहेगी
शुभ रंग- पीला
उपाय वटवृक्ष में जल अर्पित करें
कन्या
मानसिक समस्या में आराम मिलेगा
शाम तक मन की उलझन दूर होगी
संबंधों में मधुरता आयेगी
शुभ रंग गुलाबी
उपाय घर में घी का दीपक जलाए
तुला
प्रभावशाली व्यक्ति से मिलना होगा
घर की रख रखाव पर खर्च होगा
अकारण खर्च बढेगा
शुभ रंग- नीला
उपाय अन्न का दान करें
अपने आप पर अधिक दबाव न डालें
दोपहर बाद पेट की समस्या कम होगी
उधार पैसा वापस मिलेगा
शुभ रंग- नारंगी
उपाय बच्चों को खट्टे मीठे फल दें
जल्दबाजी से कार्य बिगड़ सकता है
फिजूलखर्ची से बचना होगा
स्थान परिवर्तन का योग है
शुभ रंग- कत्थई
उपाय ऊनी वस्त्र का दान करें
नया काम शुरू होते ही तनाव न लें
रिश्तो में खटास ना आने दें
घर को हमेशा साफ रखें
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय आंवले के वृक्ष की सेवा करें
कुंभ
रुके कार्य में सफलता मिलेगी
मरीजों को दवा का दान करें
दिन बहुत आरामदायक रहेगा
शुभ रंग- हरा
उपाय बुध के मंत्रों का जाप करें
मीन
कारोबारी समय का ध्यान रखें
रिश्तों में खटास ना आने दें
सभी व्यक्तियों का सम्मान करें
शुभ रंग- लाल
उपाय अपने पर्स में ॐ लिखकर रखें