नई दिल्ली। इस समय देश भर में घर-घर बप्पा विराजमान हैं। 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत हो 31 अगस्त को हुई थी। इसका समापन अनंत चतुर्दशी को किया जाएगा, जो 9 सितंबर को पड़ रही है। इस महोत्सव में हर रोज पूरे विधि-विधान से गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है और इसके ठीक 10 दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी के जल्दी आने की कामना के साथ बप्पा का विसर्जन कर दिया जाता है। हालांकि, कुछ लोग 5वें, 7वें या 9वें दिन भी भगवान गणेश का विसर्जन कर देते हैं। तो इस मौके पर आइए आपको बताते हैं कि अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त कब है साथ ही ये भी बताते हैं कि बप्पा के विसर्जन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
शुभ-मुहूर्त
1.इस साल गणेश विसर्जन का पहला शुभ मुहूर्त 09 सितंबर के दिन सुबह 06 बजकर 03 मिनट से शुरू होकर सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक है। इसका दूसरा शुभ मुहूर्त 12 बजकर 18 मिनट से लेकर 01 बजकर 52 मिनट तक है। वहीं, तीसरा शुभ मुहूर्त 09 सितंबर के दिन ही शाम 05 बजे से लेकर शाम 06 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
2.विसर्जन से पहले भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें।
3.इसके एक चौकी को गंगाजल से स्वच्छ कर लाल कपड़ा बिछाएं।
4.चौकी पर भगवान को विराजमान करें।
5.इसके बाद भगवान को पान-सुपारी, मोदक, दीप और पुष्प अर्पित करें।
6.अब भगवान की आरती करें।
7.बप्पा की सेवा में हुई भूल-चूक के लिए क्षमा मांगें।
8.अब भगवान को अर्पित की गई चीजों को एक पोटली में बांध कर भगवान के साथ ही पोटली का भी विसर्जन कर दें।
9.ध्यान रहे, बप्पा की मूर्ति का विसर्जन आराम से पूरे सम्मान के साथ करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Newsroompost इसकी पुष्टि नहीं करता है।