newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astro Tips: कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं खुश हो रहीं देवी लक्ष्मी, तो आज ही अपनाएं ये उपाय

Astro Tips: हम हर ईश्वर की आराधना करते है, पर धन के देवता को खुश करना ही भूल जाते है। जी हाँ भगवान कुबेर धन के देवता हैं और अगर आप उन्हें खुश रखते हैं तो आपके जीवन में कभी किसी चीज की कोई कमी और परेशानी नहीं आएगी । तो आप भगवान कुबेर को कैसे खुश रखते हैं?

नई दिल्ली। पैसा किसको नहीं चाहिए? हर कोई पैसे के लिए संघर्ष कर रहा है। क्योंकि पैसा ही एक ऐसा साधन है,जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं, जो ये कहता है कि उसके लिए पैसा महत्वपूर्ण नहीं है तो वह निश्चित रूप से आपसे झूठ बोल रहा है। हर कोई अपने जीवन को अच्छा बनाने के लिए, अपने परिवार के लिए तथा अपने लिए पैसा कमाता है और इसके लिए मेहनत भी करता है। इस मामले में कभी- कभी ऐसा भी होता है की कोई व्यक्ति ज़्यादा पैसा कमाता है और कोई ज़्यादा मेहनत करके  भी नहीं कमा पाता, आख़िर ऐसा क्यों? जब हर व्यक्ति अपने हिस्से की मेहनत करता है तो कोई कम और कोई ज्यादा कैसे कमा लेता है। इसके पीछे मुख्य कारण है, भगवान कुबेर को खुश करना। हम हर ईश्वर की आराधना करते है, पर धन के देवता को खुश करना ही भूल जाते है।

जी हां, भगवान कुबेर धन के देवता हैं और अगर आप उन्हें खुश रखते हैं तो आपके जीवन में कभी किसी चीज की कोई कमी और परेशानी नहीं आएगी। तो आप भगवान कुबेर को कैसे खुश रखते हैं? यहां कुछ उपाय दिए गए हैं जिन्हें आप अपनाकर धन के गुरू को खुश कर उनका आशीर्वाद ले सकते है।

1-आप अपने घर की लक्ष्मी को जहां भी रखते है,उसे कैशलॉकर या अपने कैश की अलमारी को घर की दक्षिण या दक्षिण–पश्चिम की दीवार की तरफ रखें

2-धनको आकर्षित करने के लिए, कैश लॉकर के सामने एक शीशा रखें ताकि दर्पण लॉकर की छवि को प्रतिबिंबित करे।

3-कभी भी किसी चीज को फ्री में न लें और न ही अपनी कोई भी सेवा मुफ्त में दें। कुछ मुआवजा धन–वार प्राप्त किया जाना आवश्यक है।

4-गलत तरीकों से कमाया हुआ धन कभी नहीं रूकता है। इसलिए सभी सौदे करते समय इस बात को ध्यान में रखें।

5-अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हर महीने दान में दें। इससे देवी लक्ष्मी आपसे खुश रहेंगी और उनकी कृपा आपको प्राप्त होगी जिससे आपकी सुख-समृद्धि सुनिश्चित होगी।

6-कहते है महिलाएं घर की लक्षमी होती है। और घर में महिलाओं के साथ अत्यधिक सम्मान से पेश आए, उनकी इज्जत करें क्योंकि वे देवी लक्ष्मी का रूप हैं।