newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mangal Dosh Upay: कुंडली में मंगल है कमजोर तो विवाह में होगी देरी, जानें इस ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के उपाय

Mangal Dosh Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव ने खुद हनुमान जी को वचन दिया था कि हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने वाले व्यक्तियों को शनिदेव कभी कष्ट नहीं देंगे और उन्हें कभी शनि दोष नहीं लगेगा। अतः मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। हनुमान जी के लिए मंगलवार के दिन उपवास रखने का भी विधान है। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में मौजूद शनि दोष समेत अन्य दोषों से मुक्ति मिलती है। बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव ने खुद हनुमान जी को वचन दिया था कि हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने वाले व्यक्तियों को शनिदेव कभी कष्ट नहीं देंगे और उन्हें कभी शनि दोष नहीं लगेगा। अतः मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। वहीं जिन व्यक्तियों का मंगल कमजोर होता है उन्हें कर्ज, रक्त संबंधी समस्या और विवाह में देरी जैसी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं मंगल की दशा मजबूत करने के उपाय।

मंगल को मजबूत करने के उपाय

  1. अगर आप अपनी कुंडली में मंगल की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान-क्रिया करने के बाद लाल रंग का कपड़ा धारण करें। इसके बाद तांबे के बर्तन में जल लें, अब इसमें सिंदूर या कुमकुम मिलाकर सूर्यदेव को पूर्व दिशा में मुंह कर जल अर्पित करें। ऐसे नियमित रूप से करने से कुंडली में सूर्य और मंगल दोनों ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी।
  2. मंगल देव की विशेष कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद हनुमान जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करें। इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें। इस दिन हनुमान जी को बेसन के लड्डू चढ़ाना भी बेहद लाभकारी होता है।
  3. अगर आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूरे विधि -विधान से पूजा करने के बाद लाल रंग के कपड़ों का दान करें। आप गर्म कपड़े भी दान कर सकते हैं। कपड़ों के अलावा लाल मिर्च और मसूर दाल का दान भी फलदायक है।
  4. अगर आप अपनी कुंडली में मौजूद अशुभ ग्रहों के प्रभाव को खत्म करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन उपवास करें। कम से कम 21 मंगलवार का उपवास करने से साधक को इसका सिद्ध फल प्राप्त होता है।