
नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में न्यूमरोलॉजी यानी अंक विद्या का काफी महत्व होता है जिसमें आपके डेथ ऑफ़ बर्थ, जन्म के समय, पहर इत्यादि की गणना कर आपके भाग्य के बारे में प्रिडिक्शन की जाती है। अंकों की गणना का हमारे जीवन पर बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। खासकर व्यक्ति के जन्म के दिन और जन्म के समय का उसकी किस्मत से सीधा कनेक्शन होता है। ऐसे में अक्सर न्यूमरोलॉजिस्ट जातक के जन्म के दिन की गणना कर उसके भाग्य में होने वाले बदलाव का अनुमान लगाते हैं। लोग अक्सर किसी बड़े काम या व्यापर से पहले न्यूमरोलॉजिस्ट की सलाह लेना जरुरी समझते हैं। स्टॉक मार्केट जैसे बड़े समन्दर में जहां पैसे और नंबर का इतना बड़ा चेन चलता है, वहां भी लोग इन्वेस्ट करने से पहले अंक विद्या विशेषज्ञ का सहारा लेते हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ खास डेट ऑफ़ बर्थ वाले लोगों के बारे में जिनके लिए स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना फ़िलहाल बेहद शुभ है।
View this post on Instagram
जैसा कि हमने बताया अंक विद्या अंकों और गणनाओं का खेल है जहां व्यक्ति का भाग्य अंकों का जोर-घटाव तय करता करता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन अंकों के बारे जिनके लिए फ़िलहाल स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना लाभकारी है।
इन अंकों के लोग लगाएं स्टॉक मार्केट में पैसा
कुछ खास अंकों के जातक के लिए इन दिनों स्टॉक मार्केट में पैसे डालना बेहद फायदेमंद है। लेकिन सवाल ये है कि ये अंक पता कैसे करें… तो जैसा कि हमने आपको बताया इन अंकों की गणना व्यक्ति के डेथ ऑफ़ बर्थ के आधार पर की जाती है। ऐसे में…
- यदि आपके डेट ऑफ़ बर्थ की गणनाओं का कुल योग 1, 10, 19, 20, 28 है तो आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- इसके अलावा अगर आपकी डेट ऑफ़ बर्थ की गणनाओं का योग 4, 6, 13, 15, 22, 24, 31 है तो आप सिल्वर और SIP’s में इन्वेस्ट करें।
- और यदि आपकी डेट ऑफ़ बर्थ की गणनाओं का योग 3, 7, 9, 12, 16, 18, 21, 25, 27, 29, 30 तो आप गोल्ड या हेल्थ रिलेटेड स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कैसे करें अंकों की गणना?
अगर आपको अपने डेथ ऑफ़ बर्थ की गणनाओं का योग नहीं पता है तो घबराये नहीं क्योंकि हम बताने वाले हैं आपको अपने जन्म की तारीख की गणना करने की विधि।
विधि:
जन्मदिवस- 8 अक्टूबर 2000
08/10 /2000
0+8+1+0+2+0+0+0= 11
यहां 11 आपका न्यूमरॉजिकल नंबर है। अब इसी तरीके से आप बाकी डेट ऑफ़ बर्थ के अंकों की गणना भी कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।