नई दिल्ली। अगर आप भी पैसे कमाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं फिर भी अगर आपको लगता है कि इतनी मेहनत के बावजूद आपको जीवन में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो इसका दोष अपनी किस्मत को देने के बजाय आप अपने द्वारा की जाने वाली वास्तु की गलतियों पर ध्यान दें। जी हां, हम अपने घर में, दैनिक जीवन में अनजाने में कई ऐसी वास्तु से जुड़ी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण हमें आर्थिक नुक्सान और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। इतना ही नहीं इन वास्तु गलतियों के कारण बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले है आम जिंदगी की कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में जिसका करना वास्तु शास्त्र में निषेध माना गया है।
घर के मेन गेट पर अंधेरा रहना:
अगर आपके घर के मेन गेट पर भी अंधेरा रहता है तो बता दें कि इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है। घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा रहने से बनते हुए काम भी बिगड़ने लग जाते हैं और इसी वजह से मेहनत के बावजूद उचित फल नहीं मिल पाता है।
घर में नहीं रखनी चाहिए टूटी हुई तस्वीरें:
घर में टूटी हुई तस्वीरें, फोटो फ्रेम नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे पारिवारिक रिश्तों में खटास पैदा होती है। फैमिली में कलह होने की संभावना बनी रहती है।
घर में चीजों को व्यवस्थित रखें:
अगर आप अपने कपड़े, चप्पल-जूते आदि चीजें घर में इधर-उधर फेंक देते हैं तो ऐसा बिलकुल न करें और तुरंत अपनी आदत बदलें क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत नाराज होती हैं। जिससे आपके घर में आर्थिक तंगी आ सकती है।
दरवाजे-खिड़कियां खुली न रखें:
घर के दरवाजे और खिड़कियां कभी भी पूरी तरह से खुली न छोड़ें। आपको बता दें कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है और मनमुटाव होने की संभावना भी बनी रहती है।
पानी बर्बाद मत करें:
अक्सर लोगों की आदत होती है कि वे नल को खुला छोड़ देते हैं और पानी को बेवजह बहने देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में इसे बेहद अशुभ माना गया है। ऐसा करने से आपको हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।