newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astro Tips For Success: नहीं खुल रही किस्मत तो आज ही करें ये चार उपाय, कम समय में मिलेगी तरक्की

Astro Tips For Success: हर कोई चाहता है कि उसका भी भाग्य, सौभाग्य में बदले। हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी भी किस्मत का ताला खुल जाए। अगर आप भी इन्हीं व्यक्तियों में से एक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे उपाय जिसके माध्यम से आप अपनी किस्मत के द्वार खुद खोल सकते हैं।

नई दिल्ली। हर कोई जीवन में किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है। दुनिया में ऐसे कई व्यक्ति हैं जो अपनी मेहनत से ज्यादा काम करते हैं लेकिन उन्हें उनका उचित मेहनताना नहीं मिलता। परिश्रम करने के बावजूद परिश्रम जितना फल भी व्यक्ति को नहीं मिल पाता। हर कोई चाहता है कि उसका भी भाग्य, सौभाग्य में बदले। हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी भी किस्मत का ताला खुल जाए। अगर आप भी इन्हीं व्यक्तियों में से एक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे उपाय जिसके माध्यम से आप अपनी किस्मत के द्वार खुद खोल सकते हैं।

किस्मत चमकाने के सिद्ध उपाय

हुनमान जी का करें जाप:

शनिवार की रात को हनुमान जी के सामने चारमुख वाला दीपक लगाएं और मन में ॐ अंजनी सुताय नमः का जाप 21 बार करें। ऐसा करने से बजरंगबली की दया दृष्टि बनी रहती है। अगर किसी ने आपपर कोई तंत्र कराया है तो इस जाप से वो भी खत्म हो जाएगा। साथ ही घर से नकारत्मक ऊर्जा भी दूर हो जाएगी। हर शनिवार नियमित रूप से ऐसा करने से घर-परिवार खुशहाल होगा, व्यापर में तरक्की होगी और लोगों से संबंध सुधरेंगे।

रोजाना उठकर देखें हथेली:

रोज सुबह जब आप उठें तो सबसे पहले अपनी हथेली देखें और उसे तीन-चार बार अपने चेहरे पर फेरें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हथेली के ऊपरी भाग में मां लक्ष्मी, बीच में सरस्वती और नीचे भगवान विष्णु का वास होता है। इसलिए रोज सुबह हथेली देखने से भाग्य चमक उठता है।

पहली रोटी गाय को दें:

अपने खाने के लिए बनाई जा रही रोटी में से पहली रोटी निकलकर गाय को दें। धर्मग्रंथों के मुताबिक गाय में सभी देवताओं का वास माना गया है। इसीलिए प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाने से सभी देवता प्रसन्न होते हैं।

चीटियों को आटा डालें:

अगर आप कम समय में अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो रोज चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें। ऐसा करने से आपके पाप कर्म कम होंगे और पुण्य कर्मों में बढ़ोतरी होगी। ये पुण्य कर्म आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाने में सहायक होंगे।