newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astro Tips for Joints Pain: कम उम्र में रहने लगा है कमर और पैरों में दर्द तो आज ही करें ये ज्योतिष उपाय, जल्द मिलेगी राहत

Astro Tips for Joints Pain: घुटने में दर्द, पैर दर्द, कमर दर्द और भी कई तरह की परेशानियां जो अमूमन 50 की आयु के बाद लोगों में देखी जाती थी आजकल 25 की उम्र के युवाओं में भी देखने को मिल जाती है। तो अगर आपको भी कम उम्र में ही रहने लगा है पैर या कमर में दर्द तो आज ही शुरू करें ये ज्योतिष उपाय, जरूर मिलेगा आराम…

नई दिल्ली। भागदौड़ भरी आज की दुनिया में कई ऐसी समस्याएं हैं जो लोगों को कम उम्र में ही जकड़ लेती हैं। इन समस्याओं का यूं तो सीधा संबंध व्यक्ति के लाइफस्टाइल से होता है। आज की इस नो ब्रेक दुनिया में शरीर को ब्रेक न मिल पाने के कारण कई तरह के शारीरिक कष्ट भी लोगों को छोटी उम्र में ही उत्पन्न होने लगते हैं। मसलन, घुटने में दर्द, पैर दर्द, कमर दर्द और भी कई तरह की परेशानियां जो अमूमन 50 की आयु के बाद लोगों में देखी जाती थी आजकल 25 की उम्र के युवाओं में भी देखने को मिल जाती है। तो अगर आपको भी कम उम्र में ही रहने लगा है पैर या कमर में दर्द तो आज ही शुरू करें ये ज्योतिष उपाय, जरूर मिलेगा आराम…

कमर दर्द में करे ये उपाय:

अगर आपके भी पैरों में दर्द रहता है, कमर में दर्द रहता है या सर्वाइकल जैसी समस्या रहती है तो शनिवार के दिन एक काले रंग की बासुरी को एक मुट्ठी काले तिल के साथ पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिये। कुछ दिनों तक ऐसा लगातार करने से आपको इस समस्या से बहुत जल्द राहत मिलेगी। अगर आपको गठिया की प्रॉब्लम है उस स्थिति में भी ये उपाय करना फायदेमंद है।


इसके अलावा और भी कई ऐसे ज्योतिष उपाय हैं जिनकी मदद से आप इन दर्दों से छुटकारा पा सकते हैं:

  • ॐ नमः शनिचराय नमः का नियमित रूप से जाप करें।
  • शनिवार को मंदिर में पीपल पर सरसों के तेल का दिया जलाएं।
  • शनिवार की शाम सरसों के तेल में बना हुआ पराठा कुत्ते को खिलाएं।
  • आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें।

इन उपायों को नियमित रूप से करने से आपको शीघ्र ही दर्द से राहत मिल सकती है।