Money Upay: कड़ी मेहनत के बावजूद पीछा नहीं छोड़ रही कंगाली, तो पैसों वाली जगह पर रख दें ये फूल

Money Upay: हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोगों को जी तोड़ मेहनत करने पैसों की तंगी बनी रहती है। मेहनत के बावजूद मिल रही असफलता और आर्थिक बदहाली की वजह से लोगों में तनाव भी बढ़ने लगता है। मेहनत के बावजूद के बावजूद मिल रही असफलता का एक कारण ग्रह दोष या वास्तु दोष भी हो सकता है।

रितिका आर्या Written by: August 4, 2022 4:48 pm
aprajita

नई दिल्ली। आज के समय में पैसों का महत्व काफी बढ़ चुका है। हर कोई यही चाहता है कि उसे कभी भी पैसों से जुड़ी समस्या का सामना न करना पड़े। यही वजह है कि लोग इसके लिए खूब मेहनत भी करते हैं। सुबह से लेकर शाम तक, कई बार तो लोग ज्यादा पैसा कमाने के लिए देर रात तक काम में ही लगे रहते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोगों को जी तोड़ मेहनत करने पैसों की तंगी बनी रहती है। मेहनत के बावजूद मिल रही असफलता और आर्थिक बदहाली की वजह से लोगों में तनाव भी बढ़ने लगता है। मेहनत के बावजूद के बावजूद मिल रही असफलता का एक कारण ग्रह दोष या वास्तु दोष भी हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे किए गए कुछ उपाय आपकी सारी परेशानियों को खत्म कर देंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है ये उपाय…

कौन सा है ये फूल और क्या हैं इसके उपाय

  • जिन लोगों के घर में पैसों से जुड़ी तंगी बनी रहती है तो उन लोगों को सोमवार के दिन अपराजिता के 5 फूल को किसी बहती नदी में बहा देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पैसों से जुड़ी जो भी समस्या होती है वो दूर हो जाती है।
  • जिन लोगों को नौकरी से जुड़ी कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या फिर व्यापार में फायदे की जगह नुकसान झेलना पड़ रहा है तो ऐसे लोगों को अपने कार्यस्थल के बाहर अपराजिता के फूल के जड़ को किसी नीले रंग के कपड़े में बांधकर टांग देना चाहिए। इससे व्यापार में तरक्की मिलनी शुरू हो जाएगी और व्यापार में भी दोगुना फायदा होगा।

  • जो लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं तो उन लोगों को इस दिन बजरंगबली के चरणों में अपराजिता का फूल चढ़ाने चाहिए। इसके बाद इस फूल को आप अपने पर्स या फिर पैसे रखने वाले स्थान पर रख लें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर कभी पैसों की तंगी नहीं आती।
  • सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित हैं। कहते हैं कि इस दिन शिवलिंग पर अपराजिता के फूल चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं। जो लोग शिव जी को अपराजिता के फूल चढ़ाते हैं तो उन लोगों को कभी भी किसी चीज की कमी नहीं झेलनी पड़ती।