newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jaya Ekadashi 2021: जया एकादशी आज, इस दिन भूलकर भी ना करें ये काम

Jaya Ekadashi 2021: आज जया एकादशी (Jaya Ekadashi 2021) है। ये माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। दूसरी एकादशियों की तरह इस एकादशी में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है।

नई दिल्ली। यूं तो सभी एकादशी का महत्वपूर्ण है। लेकिन जया एकादशी का अपना ही अलग महत्तव है। आज जया एकादशी (Jaya Ekadashi 2021) है। ये माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। दूसरी एकादशियों की तरह इस एकादशी में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है। ये एकादशी काफी फलदायक है। कहा जाता है कि जया एकादशी का व्रत करने से भूत, प्रेत और पिशाच की योनि से छुटकारा मिल जाता है।

अगर आप जया एकादशी का व्रत रख रहे हैं या रखने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। इस दिन कुछ कामों की मनाही होती है। जिसके बारे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।

ना करें ये काम

— आज के दिन व्रत के दौरान पूरी रात भगवान विष्णु का जप और जागरण करना चाहिए।

— इस दिन जुआ नहीं खेलना चाहिए।

— इस दिन भगवान विष्णु की कॉपा पाने के लिए खान-पान और अपने व्यवहार में संयम बरतना चाहिए।

— इस दिन भूलकर भी चोरी नहीं करनी चाहिए।

— इस मांस-मदिरा का परहेज करना चाहिए।

— इस दिन क्रोध और झूठ बोलने से बचना चाहिए।

— इस दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और शाम के समय सोना नहीं चाहिए।