नई दिल्ली। हर व्यक्ति की शारीरिक बनावट अलग-अलग होती है। किसी की हाइट लंबी होती है, किसी की छोटी। किसी की गर्दन सुराही की तरह लंबी होती है तो किसी की नहीं होती। किसी की आंखें भूरी होती हैं तो किसी की काली। किसी की नाक लंबी होती है तो किसी की चपटी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में इन सब का विशेष महत्त्व होता है। ज्योतिष शास्त्र में अलग अलग-अलग शारीरिक संरचनाओं के लिए अलग-अलग विशेषताएं बताई गई हैं। तो चलिए इसी कड़ी में हम आपको आज बताते हैं उन लोगों की विशेषताएं जिनके होंठ नीचे से मोटे होते हैं।
View this post on Instagram
जिन लोगों के होंठ मोटे होते हैं :
जिन लोगों का नीचे वाला होंठ थोड़ा मोटा होता है, ऐसे व्यक्तियों की महत्वकांक्षाएं बहुत ज्यादा होती हैं। ये थोड़े में संतुष्ट नहीं होते। ऐसे व्यक्तियों को हमेशा ज्यादा पाने की चाहत होती है।
इसके उलट ऐसे लोग जिनका नीचे वाला होंठ पतला और ऊपर वाला मोटा होता है तो ऐसे लोग दानवीर होते हैं। ये हमेशा कहीं न कहीं दान कर ही रहे होते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने 10 रुपये में से 8 रुपये तक दान कर देते हैं।
इसके अलावा होंठ के और भी प्रकार हैं जिनके जरिए व्यक्ति का स्वभाव पता लगाया जा सकता है:
माध्यम आकार के होंठ:
जिन व्यक्तियों के होंठ माध्यम आकार के होते हैं, मसलन जिनके ऊपरी होंठ और निचला होंठ दोनों सामान होते हैं, न तो ज्यादा पतला न ही ज्यादा मोटा तो ऐसे लोग संतुलित व्यवहार करने वाले होते हैं। ऐसे लोग शायदे ही कभी किसी बात पर अति प्रतिक्रिया देते हैं। इनका स्वभाव स्थिर और परिपक्व होता है, जिस कारण इनके दोस्त भी इनसे सलाह लेने आते हैं। ऐसे लोग बहुत अच्छे श्रोता भी होते हैं जिस कारण ये दूसरों को भावनात्मक समर्थन के योग्य होते हैं।