नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में रत्नो का काफी महत्व होता है। यूं तो रत्न शास्त्र में कुल 84 रत्न हैं लेकिन इन सभी रत्नों में मोती, मूंगा, पुखराज, पन्ना, मानिक, गोमेद, हीरा, लहसुनिया, पद्मराग और नीलम ऐसे 9 रत्न हैं जिन्हें धारण करना ज्योतिषशास्त्र में बेहद मंगलकारी माना गया है। ज्योतिष की सलाह से अगर इन रत्नों को धारण किया जाये तो ये जातक की कुंडली के अशांत ग्रहों को शांत करने का काम करते हैं। ऐसे में आज हम बात करेंगे माणिक्य रत्न की। माणिक्य रत्न को धारण करना ज्योतिषशास्त्र में बेहद प्रभावशाली माना गया है। माणिक्य को राजसी रत्न माना जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं माणिक्य पहनने के फायदे और नियम।
माणिक्य पहनने के नियम
माणिक्य रत्न का संबंध सूर्य से होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माणिक्य धारण करने से व्यक्ति का सूर्य मजबूत होता है साथ ही माणिक्य पहनने से व्यक्ति के मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है। बता दें कि अगर आपको माणिक्य पहनने की सलाह दी गई है तो कम से कम 2 से 3 कैरेट का माणिक्य रत्न पहनें, तभी इसका पूर्ण लाभ आपको मिल पाएगा। माणिक्य को हमेशा सोने या तांबे की अंगूठी में गढ़वाकर पहनना चाहिए।
किन राशियों के लिए है लाभदायक
ज्योतिषशास्त्रियों के मुताबिक, मेष, सिंह, वृश्चिक, कर्क और धनु राशि वाले जातकों के लिए माणिक्य धारण करना बेहद शुभ माना गया है। रविवार की सुबह माणिक्य धारण करने के लिए सर्वोत्तम समय होता है। इस रत्न को धारण करने से पहले इसे गाय के दूध और गंगाजल से शुद्ध करें। माणिक्य को धारण करने के बाद सूर्य देव के मंदिर में दान-पुण्य करने करने से बहुत लाभ मिलता है।
माणिक्य रत्न का स्वास्थ्य पर असर
ऐसा माना जाता है कि माणिक्य धारण करने से आपसी रिश्ते मजबूत होते है। इसे धारण करने से शारीरिक कष्ट भी दूर हो जाते हैं। माणिक्य का स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है। माणिक्य पहनने से व्यक्ति जीवन में ऊंचा दर्जा हासिल करता है। व्यक्ति के नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ जाती है।
इन बातों का रखें खास ध्यान
माणिक्य कभी भी ज्योतिषाचार्यों की सलाह के बिना नहीं धारण करें। क्योंकि ऐसा करने से आपको इसके नुकसान भी भुगतने पड़ सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को माणिक्य सूट नहीं करता तो उसे हृदय रोग, नेत्र रोग और भी अन्य कई रोग उत्पन्न हो सकते हैं। साथ ही ये आपको आर्थिक नुकसान में भी पहुंचा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबकि मिथुन, मकर, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों को माणिक्य धारण नहीं करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।