newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिंह राशि वाले रखें खास ध्यान, गुस्से पर रखना होगा काबू, जानें 12 राशियों का राशिफल

17 February 2024 Ka Rashifal: हम आपके लिए मेष राशि से लेकर मीन राशि तक की आज के दिन की जानकारी लेकर आए हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि आज का दिन किन राशियों के लिए रहेगा अच्छा और किन राशि वालों को होगी सावधान रहने की जरुरत।

नई दिल्ली। आज 17 फरवरी, शनिवार का दिन है। आज का दिन कुछ राशियों के लिए जहां बेहद अच्छा साबित होने वाला है वहीं कुछ राशियों को आज के दिन सावधान रहने की आवश्यकता है। हम आपके लिए मेष राशि से लेकर मीन राशि तक की आज के दिन की जानकारी लेकर आए हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि आज का दिन किन राशियों के लिए रहेगा अच्छा और किन राशि वालों को होगी सावधान रहने की जरुरत।

मेष

 

नए वाहन की प्राप्ति होगी
व्यापार में निवेश सोचकर करें
नये काम से फायदा होगा

शुभ रंग: जामुनी
उपाय: देवी मंत्र जाप करें

वृष

पुराने व्यापार में निवेश से लाभ होगा
रिश्तों में सावधानी बरतें
किसी से झगड़ा न करें

शुभ रंग: जामुनी
उपाय: सरस्वती मंत्र जपें

मिथुन

बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा
परिवार में खुशी आएगी
घर की साफ सफाई पर ध्यान दें

शुभ: रंग नीला
उपाय: शिव मंत्र जपें

कर्क

नौकरी में कोई बदलाव न करें
अपना वाहन ध्यान से चलायें
उधार धन वापिस मिलेगा

शुभ रंग: सुनहरी
उपाय: लक्ष्मी मंत्र जाप करें

सिंह

मित्रों पर गुस्से से काम बिगड़ सकता है
जरूरत की वस्तु सम्भाल कर रखें
महिला मित्र का साथ मिलेगा

शुभ रंग: जामुनी
उपाय: विष्णु मंत्र जाप करें

कन्या

अपना काम दोपहर तक करें
आज लेन देन सोच कर ही करें
सामाजिक कार्य में व्यस्त रहेंगे

शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: किन्नरों की सेवा करें

तुला

नया व्यापार शुरू न करें
अपने स्वास्थ्य की चिंता खत्म होगी
परिवार में खुशी आएगी

शुभ रंग: जामुनी
उपाय: चंद्र मंत्र का जाप करें

वृश्चिक

पड़ोस में बिगड़ी बात बनेगी
नौकरी में सफल होंगे
अपने भाग्य पर भरोसा रखें

शुभ रंग: लाल
उपाय: नारायण कवच पढ़ें

धनु

जल्दबाजी से काम बिगड़ सकता है
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें
आज फिजूलखर्ची से बचें

शुभ रंग: पीला
उपाय: दुर्गा मंत्र जाप करें

मकर

घर से कलह से बचें
अपने परिवार की सलाह जरूर लें
पत्नी का सम्मान करें

शुभ रंग: जामुनी
उपाय: ॐ मंत्र का जाप करें

कुम्भ

रिश्ते में दिया धन फंस सकता है
व्यापार की समस्या कम होगी
जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा

शुभ रंग: जामुनी
उपाय: गणेश मंत्र जपे

मीन

मित्रों की सलाह से फायदा होगा
सोने के गहने संभाल लें
संबंधों में मिठास आएगी

शुभ रंग: जामुनी
उपाय: लक्ष्मी मंत्र का जाप करें