![Mahashivaratri Complete Pooja Thali: महाशिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ को चढ़ाए ये संपूर्ण थाली, बदल जाएगी जिंदगी](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2024/03/shivratri.jpg)
नई दिल्ली। 8 मार्च को महाशिवरात्रि है और इस दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग रुद्राभिषेक करते हैं, मंदिर जाते हैं, शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। हालांकि कुछ लोग इस बात तो लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि बाबा को कौन-कौन सी चीजें प्रिय होती हैं और पूजा के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। हम आपके लिए पूजा की संपूर्ण थाली लेकर आए हैं, जिन्हें आप बाबा भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा कर सकते हैं।
View this post on Instagram
1. पूजा की थाली में लॉग, काली, जौ, शक्कर, चावल और कमलगट्टे के बीच जरूर रखें। काली मिर्च और लॉग नेगेटिविटी को दूर सकती है, जबकि जौ सुख-संपदा लेकर आती है। कमलगट्टे के बीज भगवान शिव को बहुत प्रिय हैं।
2. भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय है। थाली में किसी मन्नत के साथ 51 बेलपत्र जरूर रखें और भगवान शिव को समर्पित करें।
3. सफेद चंदन और लाल चंदन पूजा की थाली में रखना न भूले। भगवान शिव को लाल और सफेद दोनों की चंदन बहुत प्यारा है। कहते हैं कि जो लोग बाबा के माथे पर चंदन लगाते हैं, उनके ऊपर बाबा की विशेष कृपा रहती हैं।
4. शम्मी के पत्ते भी भगवान शिव को चढ़ाना शुभ होता है तो थाली में इन्हें जरूर शामिल करें। भगवान शिव को पत्ती चढ़ाने से वे बेहद प्रसन्न रहते है और सभी रोगों को हर लेते हैं।
5. शुद्ध घी भी अपनी पूजा की थाली में जरूर रखें। शुद्ध घी से भगवान को स्नान कराएं और शुद्ध घी का दीपक भी शिवलिंग के आगे जरूर जलाएं
6. शुद्ध दूध और फल भी अपनी थाली में शामिल करें। शुद्ध दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें और मौसमी फल भी अर्पित करें।
7. संपूर्ण सुहागन का श्रृंगार भी अपनी थाली में रखें। जो महिला अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करना चाहती है, उन्हें सुहाग की चीजें भगवान शिव पर अर्पित करें।