newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahashivratri 2022: इन शायरी और फोटोज के जरिये दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, लोग हो जाएंगे खुश

Mahashivratri 2022: अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ अच्छे तरीके से विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और फोटो मैसेज लाए हैं जिसे भेजकर आप अपने दोस्तों को खुश कर सकते हैं और उनकी सफलता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर से दुआएं मांग सकते हैं।

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि का दिन शिव भक्तों के लिए बहुत उल्लास का पर्व होता है। लोग इस दिन व्रत रखते हैं, भगवान शंकर की पूजा करते हैं और उनसे अपने संगे-संबंधियों के लिए दुआएं मांगते हैं। महाशिवरात्रि के दिन लोग एक-दूसरे को वाट्सएप, मैसेज, कॉल आदि के जरिए एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। तो अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ अच्छे तरीके से विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और फोटो मैसेज लाए हैं जिसे भेजकर आप अपने दोस्तों को खुश कर सकते हैं और उनकी सफलता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर से दुआएं मांग सकते हैं।

”हाथों में हों अधूरी लकीरें, तो अच्छी किस्मत नहीं होती,
मगर सिर पर शिव का हाथ हो, तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।”

”यह कैसी घटा छाई है, हवा में नई सुर्खी आई है,

फैली है जो सुगंध हवा में, जरुर भोलेनाथ ने चिलम लगाई है।”

”कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,

तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय।

”चिलम के धुंये में हम खोते चले गये, बाबा होस में थे मदहोश होते चले गये,

जाने क्या बात है भोलेनाथ के नाम में, न चाहते हुए भी उनके होते चले गये।”

”शिव की ज्योति से मिले नूर, सबके दिल को मिले सूरुर,

जाए जो भी भोले के द्वार, कुछ न कुछ मिले जरूर।”

”तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,

उस महाकाल से क्या छिपावें, जो हाथ में थामे सबकी डोरी।”