newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raksha Bandhan 2023: भद्रा ही नहीं रक्षाबंधन में राहुकाल भी डालेगा विघ्न, भूलकर भी आज इस समय न बांधे राखी

Raksha Bandhan 2023: इस पर्व की सही तारीख और समय को लेकर लोग कंफ्यूज हैं। इस साल रक्षाबंधन का पर्व दो दिन का बताया जा रहा है। 30 और 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का त्यौहार होने की वजह से कई लोग आज इस पर्व को मना रहे हैं। तो वहीं, कई लोग कल 31 अगस्त को इसे मनाएंगे।

नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त राखी के त्यौहार की धूम है। जहां देखो वहां लोग नए कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। बाजारों में मिठाईयों के दुकानें सजी हुई हैं और अलग-अलग रंग रूप वाली राखियां भी बिक रही हैं। हालांकि एक तरफ जहां राखी (Raksha Bandhan) के त्यौहार की धूम है तो वहीं, इस पर्व की सही तारीख और समय को लेकर लोग कंफ्यूज हैं। इस साल रक्षाबंधन का पर्व दो दिन का बताया जा रहा है। 30 और 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का त्यौहार होने की वजह से कई लोग आज इस पर्व को मना रहे हैं। तो वहीं, कई लोग कल 31 अगस्त को इसे मनाएंगे।

आज 30 अगस्त को जो लोग राखी का त्यौहार मना रहे हैं उन्हें खास सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आज पूरे दिन भद्रा का तो साया है ही साथ ही राहुकाल भी है। अगर आप राहुल काल के दौरान अपने भाई को राखी बांधते हैं तो इससे उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं आज किस समय आपको भूलकर भी राखी नहीं बांधनी है…

Raksha Bandhan 2023 Date

भद्रा के साथ राहुकाल भी डालेगा विघ्न (Raksha Bandhan 2023 Rahu Kaal Timing)

ज्योतिष गणना के मुताबिक, आज पूर्णिमा तिथि की शुरुआत के साथ ही भद्रा की भी शुरुआत हो जाएगी। भद्रा काल आज 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट पर खत्म हो रहा है। भद्रा पर राहुल काल भी लग रहा है जो कि दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शुरु होगा और दोपहर 1 बजकर 58 तक रहेगा। राहुकाल पूरे 1 घंटे 36 मिनट के लिए रहेगा। इस समय अवधि में राखी बांधना या फिर कोई भी शुभ काम करना वर्जित माना जाता है। ऐसे में भूलकर भी इस समय राखी न बांधे।

Raksha Bandhan 2023

31 अगस्त को ये है राखी बांधने का मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurt)

अगर आप उन लोगों में से एक जो कि 30 अगस्त की रात राखी नहीं बांधना चाहती और 31 अगस्त को ये पर्व मनाना चाह रही हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक का ही मुहूर्त है। ऐसे में 31 अगस्त को सुबह 07:05 से पहले ही अपने भाई को राखी बांध लें। 31 अगस्त को सुबह 4 बजकर 26 मिनट से लेकर से लेकर सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहने वाला है। ये राखी बांधने का सबसे शुभ समय है। अगर आप इस दौरान भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं तो आपके भाई का भाग्य बढ़ता है।