नई दिल्ली। हिंदू पांचांग के अनुसार चैत्र महीने में कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पापमोचिनी एकादशी (Papmochani Ekadashi ) कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है। साथ ही व्रत रखने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस साल पापमोचिनी एकादशी बुधवार 7 अप्रैल को पड़ रही है।
हर महीने में 2 बार एकदाशी पड़ती है। शुक्ल और कृष्ण पक्ष की ग्याहरवीं तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। जो भगवान विष्णु को समर्पित होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है।
पापमोचनी एकादशी शुभ मुहूर्त
एकादशी आरंभ- 7 अप्रैल, सुबह 2 बजकर 10 मिनट से
एकादशी समापन- 7 अप्रैल, सुबह 2 बजकर 29 मिनट तक
व्रत पारण- 8 अप्रैल, दोपहर 1 बजकर 39 मिनट से शाम 4 बजकर 11 मिनट तक।