नई दिल्ली। आज 8 अप्रेल 2024, सोमवार का दिन है। हर रोज की तरह हम आज भी आपके लिए कुल 12 राशियों का राशिफल लेकर आये हैं। मेष राशि वाले मानसिक तनाव न बढ़ने दें तो मिथुन राशि वालों को होगा फायदा। वहीं कुंभ राशि वालों को आज सावधानी बरतने की जरुरत है। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 8 अप्रैल का दिन।
मेष
मानसिक तनाव न बढ़ने दें
धन का फायदा होगा
रिश्तों में मधुरता बनाये रखें
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: वटवृक्ष की सेवा करें
वृष
विद्या के क्षेत्र में सफल होंगे
घर का बना सात्विक खाना खायें
अपनों का साथ जरूर दें
शुभ रंग: सफेद
उपाय: साबुत ज्वार दान करें
मिथुन
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा
किसी से वाद विवाद न करें
अपने गुरु का सम्मान करें
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: विष्णु मंत्रों का 108 बार जाप करें
कर्क
प्रतिदिन समाज में सम्मान बढ़ेगा
रिश्तो में लापरवाही ना करें
माता की सेहत में सुधार होगा
शुभ रंग: सफेद
उपाय: सफेद वस्तु दान करें
सिंह
कुछ नया करने का प्रयास विफल होगा
व्यापारिक यात्रा न करें तो बेहतर है
उगते सूर्य के दर्शन करें
शुभ रंग: लाल
उपाय: बच्चों को मिठाई और उपहार दें
कन्या
पुराने मित्रों से मुलाकात होगी
पिता को नजरअंदाज बिलकुल ना करें
जरूरतमंद की मदद करें
शुभ रंग: पीला
उपाय: हल्दी दान करें
तुला
आजीविका में बदलाव होगा
व्यापार में निवेश से लाभ होगा
मीठे शब्दों का प्रयोग करें
शुभ रंग: पीला
उपाय: जल का सेवन अधिक करें
वृश्चिक
प्रेम संबंधों मे दरार न आने दें
अपने से बड़ों का सम्मान करें
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग: सुनहरी
उपाय: लाल वस्त्र और गुड़ दान करें
धनु
पारिवारिक विवाद का निपटारा होगा
उधार धन वापिस नही मिलेगा
मित्रों के साथ समय बीतेगा
शुभ रंग: मरून
उपाय: अपने गुरु का आशीर्वाद लें
मकर
मित्रों की सलाह से काम बनेगा
नए काम की चिंता खत्म होगी
काले रंग के वस्त्र ना पहने
शुभ रंग: पीला
उपाय: क्रीं मंत्र का जाप करें
कुंभ
ऑफिस में विवाद से बचें
आखों की समस्या खत्म होगी
अपना काम स्वयं करें
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: पक्षियों की सेवा करें
मीन
शुभ समाचार प्राप्ति में देरी होगी
आर्थिक लाभ के संकेत है
धैर्य और शांति बनाए रखें
शुभ रंग: हरा
उपाय: कुलदेवता के नाम से दान करें