
नई दिल्ली। आज 1 जून 2024 है और आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है। आज मेष राशि वालो को गले दर्द की समस्या बहुत परेशान करेगी, सेहत को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाए। जबकि वृष राशिवालों को नया वाहन खरीदने में मुश्किल होगी, इसलिए बिना जांच परखे कभी भी निवेश ने करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 1 जून का दिन।
मेष गलेदर्द की समस्या बहुत परेशान करेगी
परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग गेरुआ
उपाय अपने ईष्टदेव के मंत्र का जाप करें
वृष नया वाहन खरीदने में मुश्किल होगी
नए कार्य में निवेश बहुत सोचकर करें
अचानक धन लाभ होगा
शुभ रंग नीला
उपाय शुक्र कवच का पाठ करें
मिथुन कार्यस्थल पर काम का बोझ कम होगा
नौकरी में परिवर्तन न करें
धन प्राप्ति का प्रबल योग है
शुभ रंग नारंगी
उपाय सुबह देवी दुर्गा की उपासना करें
कर्क बहुत बड़ी समस्या चुटकियों में हल होगी
अपने परिवार और मित्रों से बात ना छुपाए
कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय सात अनाज दान करें
सिंह नया घर खरीद सकते हैं
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
धन खर्च बढ़ सकता है
शुभ रंग लाल
उपाय सूर्य स्तोत्र का पाठ करें
कन्या रिश्ता तय होने में अभी समय लगेगा
अपनी सेहत का ध्यान रखें
रुके हुए धन की प्राप्ति होगी
शुभ रंग पीला
उपाय मीठा खाकर घर से निकलें
तुला आज घर परिवर्तन का योग बना है
नौकरी में तरक्की का प्रयास जारी रखें
परिवार में शांति बनाए रखें
शुभ रंग कत्थई
उपाय पीपल में शक्कर अर्पित करें
वृश्चिक वायुरोग में सुधार धीरे धीरे होगा
उच्च अधिकारी से सहयोग मिल सकता है
किसी को धन उधार न दें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय माखन मिश्री विष्णु मंदिर में दें
धनु दोपहर बाद आलस्य ज्यादा होगा
संतान के कारण चिंता बढ़ेगी
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय कंठ पर केसर का तिलक करें
मकर मानसिक परेशानी का हल निकलेगा
जीवनसाथी का विरोध मुश्किल में डालेगा
एक नेक काम जरूर करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय अपने गुरु मंत्र का जाप करें
कुंभ आज यात्रा न करें तो बेहतर है
किसी की सहायता से रुका धन मिलेगा
अपने व्यापार में पैसा ना लगाएं
शुभ रंग गेरुआ
उपाय पीपल के नीचे मीठा जल अवश्य रखें
मीन आज सिर दर्द की समस्या बनी रहेगी
व्यापार का नया अवसर मिलेगा
शाम के समय घर में कपूर जलाएं
शुभ रंग लाल
उपाय जरूरतमंदों लोगों को चना दाल और गुड दान करें