newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

11 June 2024 Ka Rashifal: वाहन चलाने में सावधानी बरतें धनु राशि वाले, जानिए 11 जून का राशिफल

11 June 2024 Ka Rashifal: धनु राशि वाले आज वाहन चलाने में सावधानी बरतें। साथ ही गाय की सेवा अवश्य करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 11 जून का दिन।

नई दिल्ली। आज 11 जून 2024, मंगलवार का दिन है। आज स्कन्द षष्ठी है। आज मकर राशिवालों के स्वास्थ्य में गिरावट बनी रहेगी, और उसके सुधार के लिए जातक शिव मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाएं। जबकि धनु राशि वाले आज वाहन चलाने में सावधानी बरतें। साथ ही गाय की सेवा अवश्य करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 11 जून का दिन।

मेष आज जोखिम भरा कोई कार्य न करें
सर दर्द की समस्या कम होगी
अपनों से बिगड़ी बात बन सकती है
शुभ रंग पीला
उपाय जरूरतमंद बच्चों की सहायता करें

वृष पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी
अपने मित्रों से बात ना छुपाएं
सुबह के समय योग अभ्यास करें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय देवी लक्ष्मी की उपासना करें

मिथुन शाम तक आर्थिक स्थिति में सुधार होगा
नौकरी का नया अवसर मिलेगा
कार्य क्षेत्र में बदलाव न करें
शुभ रंग हरा
उपाय हनुमान मंदिर में घी का दीपक जलाएं

कर्क कार्यक्षेत्र में परिवर्तन का फैसला ले सकते हैं
किसी के  साथ धोखा न करें
शाम तक लंबी बीमारी में आराम होगा
शुभ रंग आसमानी
उपाय चंद्रमा के मंत्रों का जाप करें

सिंह अधूरा कार्य पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा
गलत खान पान से दूर रहें
आजीविका में सफलता मिलेगी
शुभ रंग लाल
उपाय सूर्य मंत्रों का जाप करें

कन्या परिवार से चल रहे मतभेद खत्म होंगे
पिता को मनाने का प्रयास करें
छात्रों के लिए दिन बहुत शुभ है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय निर्धन लोगों को दवा दान करें

तुला जीवनसाथी के साथ तनाव खत्म होगा
धैर्य और हिम्मत से काम लें
समय पर मित्र की मदद करें
शुभ रंग जामुनी
उपाय जरूरतमंद महिलाओं को अन्न दान करें

वृश्चिक आज व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा
मन में अशांति बनी रहेगी
पुराने मित्र से मुलाकात होगी
शुभ रंग पीला
उपाय कुलदेवता के नाम से घी का दीपक जलाएं

धनु आज वाहन चलाने में सावधानी बरतें
नए अवसर की प्राप्ति होगी
आज बीमारियों से अपना बचाव करें
शुभ रंग गेहुंआ
उपाय गाय की सेवा अवश्य करें

मकर आज स्वास्थ्य में गिरावट बनी रहेगी
आखों के रोगों से बचाव करें
रुके काम में सफलता मिलेगी
शुभ रंग जामुनी
उपाय शिव मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाएं

कुंभ निवेश के कार्य से लाभ हो सकता है
अपनी वाणी पर संयम रखें
परिवार की सेहत का ध्यान अवश्य रखें
शुभ रंग कत्थई
उपाय भैरव मंदिर में तेल का दीपक जलाएं

मीन आर्थिक समस्या की परेशानी खत्म होगी
मित्रों से बिगड़ी बात बनेगी
स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी
शुभ रंग जामुनी
उपाय माथे पर शुद्ध चंदन का तिलक करें