newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

12 March 2024 Ka Rashifal: 12 मार्च के दिन इन राशिवालों को बरतनी होगी सावधानी, जानें कैसा रहेगा 12 राशियों का आज का दिन

12 March 2024 Ka Rashifal: हालांकि कुछ राशि वालों को कुछ सावधानियां भी बरतने की जरूरत है। मेष राशि वालों को पारिवारिक कलह से बचना होगा जबकि कर्क राशि वालों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।

नई दिल्ली। आज 12 मार्च है और दिन मंगलवार है। हम रोज की तरह व्यापार, प्यार, नौकरी, विवाह, रिश्तों को लेकर जानकारी लेकर आए हैं ,जो आपके दिन को और अच्छा बना सकते हैं। हालांकि कुछ राशि वालों को कुछ सावधानियां भी बरतने की जरूरत है। मेष राशि वालों को पारिवारिक कलह से बचना होगा जबकि कर्क राशि वालों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 मार्च का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।

मेष घर में पारिवारिक कलह से बचें
आज मित्रों  की सलाह काम बना देगी
अपने रिश्तों में खटास ना आने दें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय एक नारियल हनुमानजी को चढ़ाएं

वृष आज धन उधार किसी को न दें
व्यापार की समस्या पहले से कम होगी
जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा
शुभ रंग नीला
उपाय देवी काली को मीठा पान अर्पित करें

मिथुन सुबह के समय बडे बूज़ुर्गों के चरण स्पर्श करें
अपना वाहन ध्यान से चलायें
पड़ोसियों से संबंध में मिठास आएगी
शुभ रंग हरा
उपाय नहाने के पानी में गंगाजल डालें

कर्क नया मकान खरीदने का योग है
सन्तान की सेहत में सुधार होगा
परिवार में अकारण कलह ना करें
शुभ रंग  लाल
उपाय पत्नी को गुलाबी वस्त्र उपहार दें

सिंह विदेश यात्रा का योग टल सकता है
दोपहर तक व्यापार में लाभ होगा
अपने गुस्से पर काबू रखें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय माथे पर हल्दी का तिलक करें

कन्या आज मन का बोझ काफी हल्का होगा
विधार्थी विद्या प्राप्ति में सफल होंगे
धन खर्च पहले से बढ सकता है
शुभ रंग गाजरी
उपाय माथे पर केसर का तिलक करें

तुला नौकरी में बदलाव से लाभ होगा
अपने वाहन का स्वप्न पूरा होगा
उधार पैसा वापिस मिलने का योग है
शुभ रंग सफेद
उपाय सफेद खिलौना दान करें

वृश्चिक शाम तक इंटरव्यू की शुभ सूचना  मिलेगी
आज धन उधार किसी को न दें
सफलता का योग बना हुआ है
शुभ रंग मरून
उपाय नेत्रहीन लोगों को सहायता करें

धनु अपना काम स्वयं करने की आदत डालें
हाथ पर चोट लगने से बचेंगे
जीवनसाथी का सम्मान करें बेहतर होगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय कनेर का फूल लक्ष्मी जी को अर्पित करें

मकर सेहत की चिंता खत्म होगी
आज व्यापार में निवेश न करें
नये काम से फायदा कम होगा
शुभ रंग सुनहरी
उपाय अन्न दान करें

कुंभ व्यापार में निवेश बहुत सोच कर ही करें
शाम तक मित्र से मुलाकात होगी
किसी से कोई झगड़ा न करें
शुभ रंग नारंगी
उपाय हनुमानजी की पूजा करें

मीन आज माँ का आशीर्वाद मिलेगा
सफलता मिलने से परिवार में खुशी आएगी
व्यापार में बहुत फायदा होगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय सूर्य उपासना करें