newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

16 July 2024 Ka Rashifal: देवी सरस्वती के मंत्र करने से मिलेगा शुभ फल, जानिए 16 जुलाई का राशिफल

16 July 2024 Ka Rashifal: आज कुंभ राशि वाले पुराने व्यापार में निवेश न करें। दिन को अच्छा बनाने के लिए देवी सरस्वती के मंत्र का 27 बार जाप करें। जबकि मकर राशि वाले नए वाहन में खराबी आ सकती है।

नई दिल्ली। आज 16 जुलाई 2024, मंगलवार का दिन है। आज कुंभ राशि वाले पुराने व्यापार में निवेश न करें। दिन को अच्छा बनाने के लिए देवी सरस्वती के मंत्र का 27 बार जाप करें। जबकि मकर राशि वाले नए वाहन में खराबी आ सकती है। उपाय के तौर पर दुर्गा देवी के मंत्र जाप करें।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 16 जुलाई का दिन।

 

मेष अपनी नौकरी में कोई बदलाव न करें
अपना वाहन ध्यान से चलायें
उधार धन वापिस मिलेगा
शुभ रंग सुनहरी
उपाय अभिजीत मुहूर्त में ललिता सहस्त्र नाम का पाठ करें

वृष मित्रों पर गुस्से से काम बिगड़ सकता है
जरूरत की वस्तु सम्भाल कर रखें
महिला मित्र का साथ मिलेगा
शुभ रंग जामुनी
उपाय लक्ष्मी कवच का तीन बार पाठ करें

मिथुन अपना काम दोपहर तक करें
आज लेन देन सोच कर ही करें
सामाजिक कार्य में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग गेरुआ
उपाय किन्नरों को फल मिठाई दान करे

कर्क नया व्यापार शुरू न करें
अपने स्वास्थ्य की चिंता खत्म होगी
परिवार में खुशी आएगी
शुभ रंग गुलाबी
उपाय चंद्र कवच का पाठ करें

सिंह शाम तक पड़ोस में बिगड़ी बात बनेगी
आज नौकरी में सफल होंगे
अपने भाग्य पर भरोसा रखें
शुभ रंग लाल
उपाय नारायण कवच पढ़ें

कन्या जल्दबाजी से काम बिगड़ सकता है
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें
आज फिजूलखर्ची से बचें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय दुर्गा मंत्र जाप करें

तुला अपने घर से कलह से बचें
अपने परिवार की सलाह जरूर लें
पत्नी का सम्मान करें
शुभ रंग सफेद
उपाय ॐ मंत्र का जाप करें

वृश्चिक रिश्ते में दिया धन फंस सकता है
व्यापार की समस्या कम होगी
जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा
शुभ रंग पीला
उपाय गणेश मंत्र 108 बार जपे

धनु मित्रों की सलाह से फायदा होगा
सोने के गहने संभाल कर रखें
आज संबंधों में मिठास आएगी
शुभ रंग सुनहरी
उपाय पीले मीठे चावल दान करें

मकर नए वाहन में खराबी आ सकती है
व्यापार में निवेश सोचकर करें
नये काम से फायदा होगा
शुभ रंग हरा
उपाय दुर्गा देवी के मंत्र जाप करें

कुंभ पुराने व्यापार में निवेश न करें
रिश्तों में सावधानी बरतें
परिवार से झगड़ा न करें
शुभ रंग सुरमई
उपाय देवी सरस्वती के मंत्र का 27 बार जाप करें

मीन बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा
परिवार में खुशी आएगी
घर की साफ सफाई पर ध्यान दें
शुभ रंग सफेद
उपाय शिव अमोघ कवच का तीन बार पाठ करें