newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

18 July 2024 Ka Rashifal: लापरवाही से कीमती सामान गुम कर सकते हैं धनु राशि वाले, जानिए 18 जुलाई का राशिफल

18 July 2024 Ka Rashifal: आज देवशयनी एकादशी का पारण है। सुबह 8 बजकर 20 मिनट तक व्रत का पारण कर सकते हैं। आज कुंभ राशि वाले गलत संगति से बचने का प्रयास करें। दिन को अच्छा बनाने के लिए सफेद चावल दान करें।

नई दिल्ली। आज 18 जुलाई 2024, गुरुवार का दिन है। आज देवशयनी एकादशी का पारण है। सुबह 8 बजकर 20 मिनट तक व्रत का पारण कर सकते हैं। आज कुंभ राशि वाले गलत संगति से बचने का प्रयास करें। दिन को अच्छा बनाने के लिए सफेद चावल दान करें। जबकि धनु राशि वाले लापरवाही से कीमती सामान गुम कर सकते हैं, उपाय के लिए दुर्गा कवच का पाठ करें।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 18 जुलाई का दिन।

मेष किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा
नौकरी में तरक्की हो सकती है
परिवार में शांति बनाए रखने का प्रयास करें
शुभ रंग पीला
उपाय गंगाजल मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाएं

 

वृष निम्न रक्तचाप में आराम होगा
किसी बड़े अधिकारी से लाभ होगा
आज उधार दिया पैसा मिलेगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय दही चावल दान करें

मिथुन प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी
संतान की चिंता खत्म होगी
शाम तक मेहमान आने का योग है
शुभ रंग आसमानी
उपाय विष्णुजी को केसर का तिलक करें

 

कर्क सुख संसाधनों पर खर्च अधिक हो सकता है
शाम तक मित्र से मतभेद खत्म होंगे
आज कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें

सिंह परिवार में अशांति का माहौल बना रहेगा
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
धन खर्च ज्यादा न करें
शुभ रंग लाल
उपाय गणेश कवच का पाठ करें

 

कन्या आज जोखिम भरे कार्यों से दूर रहे
जरूरी कागज संभाल लें
रुके हुए पैसे की प्राप्ति नहीं हो सकेगी
शुभ रंग नीला
उपाय सफेद मिठाई दान करें

 

तुला राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ होगा
परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग हल्का हरा
उपाय गणेश मंत्र को केसर अर्पित करें

 

वृश्चिक आज नए लाभ के अवसर प्राप्त होंगे
मित्रों का सहयोग मिलेगा
अचानक रुका धन मिलने से मन प्रसन्न रहेगा
शुभ रंग लाल
उपाय गेहूं दान करें

धनु लापरवाही से कीमती सामान गुम हो सकता है
नौकरी में परिवर्तन सोच कर ही करें
धन प्राप्ति का प्रबल योग है
शुभ रंग मरून
उपाय दुर्गा कवच का पाठ करें

 

मकर शाम तक बनते हुए कार्यों में रुकावट आएगी
जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें
गेहूं चने का आटा दान करें
शुभ रंग हरा
उपाय भगवान शिव की उपासना करें

 

कुंभ आज गलत संगति से बचने का प्रयास करें
रुका धन मुश्किल से मिलने की संभावना है
व्यापार में पैसा ना निवेश करें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय सफेद चावल दान करें

 

मीन प्रॉपर्टी के क्षेत्र से लाभ होगा
नौकरी का नया अवसर मिलेगा
घर की सफाई पर ध्यान दें
शुभ रंग लाल
उपाय गाय को चना दाल और गुड़ खिलाएं