newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

18 June 2024 Ka Rashifal: निर्जला एकादशी पर कैसा रहेगा 12 राशियों का आज का दिन, जानिए 18 जून का राशिफल

18 June 2024 Ka Rashifal: आज कर्क राशि वाले पारिवारिक कलह क्लेश का शिकार हो सकते हैं। उपाय के लिए शक्कर मिश्रित जल पीपल पर चढ़ाएं। जबकि कन्या राशि वालों की आज आलस्य करने से बात बिगड़ सकती है, साथ ही उपाय के तौर पर विष्णु जी को चंदन का तिलक करें।

नई दिल्ली। आज 18 जून 2024, मंगलवार का दिन है। आज का दिन बहुत खास है क्योंकि आज निर्जला एकादशी है। आज की एकादशी बहुत बड़ी एकादशी मानी जाती है। आज कर्क राशि वाले पारिवारिक कलह क्लेश का शिकार हो सकते हैं। उपाय के लिए शक्कर मिश्रित जल पीपल पर चढ़ाएं। जबकि कन्या राशि वालों की आज आलस्य करने से बात बिगड़ सकती है, साथ ही उपाय के तौर पर विष्णु जी को चंदन का तिलक करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 18 जून का दिन।

 

मेष अकारण गुस्से से बात बिगड़ सकती है
अपनी सेहत का ध्यान रखें
चने का आटा दान करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय हनुमानजी की उपासना करें

 

वृष वजन बढ़ाने की समस्या परेशान करेगी
रुका धन मुश्किल से मिलने की संभावना है
व्यापार में पैसा ना निवेश करें
शुभ रंग हरा
उपाय सफेद चावल दान करें

 

मिथुन समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी
नौकरी का नया अवसर मिलेगा
घर की सफाई पर ध्यान दें
शुभ रंग हरा
उपाय गाय को ज्वार खिलाएं

 

कर्क आज पारिवारिक कलह कलेश हो सकता है
नौकरी में तरक्की हो सकती है
परिवार में शांति बनाए रखने का प्रयास करें
शुभ रंग कत्थई
उपाय शक्कर मिश्रित जल पीपल पर चढ़ाएं

 

सिंह उच्च रक्तचाप  में आराम होगा
किसी बड़े अधिकारी से लाभ होगा
उधार दिया पैसा वापिस मिलेगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय मिश्री चावल दान करें

 

कन्या आज आलस्य करने से बात बिगड़ सकती है
संतान की चिंता खत्म होगी
शाम तक मेहमान आने का योग है
शुभ रंग आसमानी
उपाय विष्णुजी को चंदन का तिलक करें

 

तुला आज सारा दिन मन प्रसन्न रहेगा
मित्र से मतभेद खत्म होंगे
कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय ॐ ह्रीं नमः मंत्र का जाप करें

 

वृश्चिक आज नौकरी में परिवर्तन न करें
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
धन खर्च ज्यादा न करें
शुभ रंग लाल
उपाय गणेश स्तोत्र का पाठ करें

 

धनु अपने रिश्तों को सम्भाल कर रखें
जरूरी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले सोचें
रुके हुए पैसे की प्राप्ति नहीं हो सकेगी
शुभ रंग पीला
उपाय पीली मिठाई दान करें

 

मकर आखों की समस्या पहले से कम होगी
परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग गेरुआ
उपाय देवी मंत्रों का जाप करें

 

कुंभ पुरानी संपत्ति से धन लाभ होगा
मित्रों का सहयोग मिलेगा
अचानक धन लाभ होगा
शुभ रंग नीला
उपाय तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाएं

 

मीन आज सिरदर्द की समस्या परेशान करेगी
नौकरी में परिवर्तन सोच कर ही करें
धन प्राप्ति का प्रबल योग है
शुभ रंग मरून
उपाय हनुमान जी की उपासना करें