नई दिल्ली। आज 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार का दिन है। शुक्रवार का दिन बहुत सारी राशियों के लिए अच्छे परिणाम के साथ आया है। इसके साथ ही हम आपके लिए उपाय और लकी रंग भी लेकर आए हैं, जिसे पहनकर आप अपने आज के दिन को खास बना सकते हैं। आज मिथुन राशि वालों की सेहत को लेकर चिंता दूर होगी। जबकि कर्क राशिवाले प्रेम के मामलों में सफल होंगे। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 19 अप्रैल का दिन।
मेष आपकी मान प्रतिष्ठा में भरपूर वृद्धि होगी
सेहत की चिंता दूर होगी
नौकरी में सफलता मिलेगी
शुभ रंग लाल
आज गुड का दान करें
वृष दोपहर तक रुका हुआ धन मिलेगा
पुरानी इच्छा पूरी होगी
काम का नया अवसर भी मिलेगा
शुभ रंग नीला
आज शिव मंत्र का जाप करें
मिथुन सेहत को लेकर चिंता दूर होगी
पड़ोसियों से विवाद हल होगा
कारोबार में समय ज्यादा दें
शुभ रंग मरून
आज अन्न दान करें
कर्क प्रेम के मामलों में सफल होंगे
स्थान परिवर्तन करना शुभ होगा
मान सम्मान की प्राप्ति का योग है
शुभ रंग सफेद
सफेद मिठाई दान करें
सिंह सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं
उच्च अधिकारी से लाभ होगा
अपने पिता का सम्मान करें
शुभ रंग नारंगी
नेत्रहीन लोगों की सेवा करें
कन्या अपने मन में निराशा ना लाएं
दिनभर व्यस्तता बनी रहेगी
परिवार के झगड़े खत्म होंगे
शुभ रंग सिल्वर
छोटी कन्याओं को हलवा खिलाएं
तुला प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी
नौकरी में बदलाव ना करें
सेहत की समस्या खत्म होगी
शुभ रंग गुलाबी
सप्तधान्य का दान करें
वृश्चिक शाम तक पेट की समस्या बढ़ेगी
आज व्यापार में धन ना लगाएं
स्थान परिवर्तन का योग है
शुभ रंग मरून
हनुमान चालीसा का पाठ करें
धनु मां की सेहत खराब हो सकती है
कोई महत्वपूर्ण काम बिगड़ सकता है
अपनों का अपमान ना करें
शुभ रंग पीला
विष्णु उपासना करें
मकर परिवार मे झगडे की संभावना है
अचानक धन प्राप्ति होगी
नए लोगों से मित्रता ना करें
शुभ रंग लाल
काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाएं
कुंभ जरूरी काम को समय पर करें
विवाह की समस्याएं खत्म होगी
महत्वपूर्ण काम से बाहर जाएंगे
शुभ रंग काला
गाय की सेवा करें
मीन संतान पक्ष की चिंता दूर होगी
शाम तक रुके हुए काम बनेंगे
अपने भाग्य पर भरोसा रखें
शुभ रंग सुनहरी
गुड चने का दान करें