newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

20 July 2024 Ka Rashifal: नमक का सेवन करने से अच्छा जाएगा मकर राशिवालों का दिन, जानिए 20 जुलाई का राशिफल

20 July 2024 Ka Rashifal: कन्या राशि वालों की अचानक सेहत में गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही फिजूलखर्ची से बचना होगा।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 20 जुलाई का दिन।

नई दिल्ली। आज 20 जुलाई 2024, शनिवार का दिन है। आज मकर राशिवाले अपने रिश्तेदार की समस्या समझने की कोशिश करें। उपाय के लिए आज के दिन नमक का सेवन न करें। जबकि कन्या राशि वालों की अचानक सेहत में गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही फिजूलखर्ची से बचना होगा।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 20 जुलाई का दिन।

मेष नए काम से खूब लाभ प्राप्ति होगी
रिश्तो में खटास ना आने दें
घर को हमेशा साफ रखें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय पीपल वृक्ष की सेवा करें

वृष शाम तक आजीविका में वृद्धि होगी
निर्धन को अन्न दान करें
दिन बहुत आरामदायक रहेगा
शुभ रंग हरा
उपाय अन्न और वस्त्र का दान करें

मिथुन विधार्थी बिलकुल भी निराश न हों
रिश्तों में खटास ना आने दें
सभी बुजुर्गों का सम्मान करें
शुभ रंग नीला
उपाय घर के मुख्यद्वार को साफ रखें

कर्क आपका समाज में सम्मान बढ़ेगा
घर की रख रखाव पर खर्च होगा
अकारण खर्च अधिक न करें
शुभ रंग नीला
उपाय मरीजों को फल और दवा का दान करें

सिंह अपने उद्देश्य में सफल होंगे
दोपहर बाद पैरों की समस्या कम होगी
उधार पैसा वापस मिलेगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय रसीले फलों का सेवन करें

कन्या अचानक सेहत में गिरावट आ सकती है
फिजूलखर्ची से बचना होगा
स्थान परिवर्तन न करें तो बेहतर है
शुभ रंग नीला
उपाय शहद का सेवन करें

तुला पुरानी समस्या से राहत मिलेगी
दोपहर तक समय अनुकूल नहीं है
माता पिता के साथ समय बीतेगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय शनि मंत्रों का जाप करें

वृश्चिक अचानक मशीनरी में खराबी आ सकती है
सही समय पर अपने घर पहुंचे
दिनभर थकावट बनी रहेगी
शुभ रंग पीला
उपाय सूर्य को जल अर्पित करें

धनु सारा दिन आराम करना पसंद करेंगे
शाम तक मीठी वस्तु का दान करें
आज कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं
शुभ रंग गुलाबी
उपाय गणेश जी को इलायची और गुड़ अर्पित करें

मकर अपने रिश्तेदार की समस्या समझने की कोशिश करें
अपने मन में निराशा न आने दें
आज उधार पैसा मिल सकता है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय नमक का सेवन न करें

कुंभ पति/पत्नी पर शक न करें
परिवार के लिए समय अवश्य निकालें
लंबी यात्रा कर सकेंगे
शुभ रंग गुलाबी
उपाय बुजुर्गों को फल दें

मीन कुटुंबी में प्यार बना रहेगा
दोपहर बाद कहीं घूमने जाएंगे
मित्र पर क्रोध ना करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय लक्ष्मीजी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं