नई दिल्ली। नए दिन के साथ हम आपके लिए 12 राशियों का राशिफल लेकर आए हैं, जिससे आप अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं। हर दिन हर राशि वालों का अलग-अलग होता है इसलिए पहले ही सावधानियां बरतने में ही समझदारी होती है। आज वृष राशि वाले पुराने दोस्तों या रिश्तेदारों से मिल सकते हैं, जबकि सिंह राशि वालों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 20 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।
मेष गले की समस्या पहले से कम होगी
परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग गेरुआ
उपाय गणेश मंत्र का जाप करें
वृष नई संपत्ति खरीदना मुश्किल होगा
मित्रों का सहयोग मिलेगा
अचानक धन लाभ होगा
शुभ रंग नीला
उपाय गेहूं दान करें
मिथुन काम का बोझ पहले से कम होगा
नौकरी में परिवर्तन सोच कर ही करें
धन प्राप्ति का प्रबल योग है
शुभ रंग नारंगी
उपाय नारायण कवच पढ़ें
कर्क महत्वपूर्ण काम सफल हो सकता है
मित्र से मतभेद हो सकते है
कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय सात अनाज दान करें
सिंह मित्रता में शक न करें
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
धन खर्च बढ़ सकता है
शुभ रंग लाल
उपाय हनुमान उपासना करें
कन्या विवाह में विलम्ब से परेशानी होगी
अपनी सेहत का ध्यान रखें
रुके हुए धन की प्राप्ति होगी
शुभ रंग पीला
उपाय मीठा खाकर घर से निकलें
तुला नए कारोबारी स्थल पर अधिक खर्च न करें
नौकरी में तरक्की का प्रयास जारी रखें
परिवार में शांति बनाए रखें
शुभ रंग कत्थई
उपाय पीपल में शक्कर अर्पित करें
वृश्चिक पित्त के रोग में सुधार धीरे धीरे होगा
उच्च अधिकारी से सहयोग मिल सकता है
किसी को धन उधार न दें
शुभ रंग कत्थई
उपाय माखन मिश्री विष्णु मंदिर में दें
धनु दोपहर बाद आलस्य ज्यादा होगा
संतान के कारण चिंता बढ़ेगी
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय कंठ पर केसर का तिलक करें
मकर मानसिक परेशानी बढ़ सकती है
जीवनसाथी का विरोध ना करें
एक नेक काम जरूर करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय अपने गुरु मंत्र का जाप करें
कुंभ आज यात्रा न करें तो बेहतर है
किसी की सहायता से रुका धन मिलेगा
अपने व्यापार में पैसा ना लगाएं
शुभ रंग गेरुआ
उपाय सफेद कपड़ा दान करें
मीन शेयर मार्केट में निवेश से लाभ होगा
व्यापार का नया अवसर मिलेगा
व्यापारिक स्थल पर कपूर जलाएं
शुभ रंग हरा
उपाय जरूरतमंद किन्नरों की सेवा करें