newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

21 March 2024 Ka Rashifal: वाणी की वजह से वृश्चिक राशि वालों को हो सकती है परेशानी, जानें 21 मार्च का राशिफल

21 March 2024 Ka Rashifal: वृश्चिक राशि वालों को अपनी वाणी की वजह से परेशानी झेलनी पड़ सकती है, वहीं तुला राशि वालों के निजी रिश्ते मधुर होंगे।  तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 21 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।

नई दिल्ली। आज 21 मार्च है और दिन गुरुवार है। तिथि द्वादशी है और हम रोज की तरह आपके लिए 12 राशियों का सटीक राशिफल लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिन अच्छा बना सकते हैं। इसके लिए उपाय और सावधानियां दोनों लेकर आए हैं। वृश्चिक राशि वालों को अपनी वाणी की वजह से परेशानी झेलनी पड़ सकती है, वहीं तुला राशि वालों के निजी रिश्ते मधुर होंगे।  तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 21 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।

मेष वाहन में खराबी आ सकती है
महत्वपूर्ण कार्य देरी से हो सकती है
अपनों का सम्मान करें
शुभ रंग गुलाबी
वटवृक्ष की सेवा करें

वृष व्यापार में तरक्की के योग बनेगा
आज किसी से ना उलझे
अपनों की सलाह लें
शुभ रंग हरा
नेत्रहीन लोगों की सेवा करें

मिथुन  नौकरी की समस्या खत्म होगी
वाहन ध्यान से चलाएं
धार्मिक स्थल पर जाने का योग है
शुभ रंग पीला
गुरु के चरण अवश्य स्पर्श करें

कर्क पारिवारिक रिश्ते पहले से मधुर होंगे
कार्य करने में आलस ना करें
नौकरी में तरक्की का योग है
शुभ रंग हरा
अन्न दान करें

सिंह परिवार के कलह खत्म होंगे
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले
अपने लक्ष्य पर ध्यान दें
शुभ रंग लाल
हनुमान चालीसा का पाठ करें 

कन्या  विधार्थी शिक्षा में सफल होंगे
अपना जरूरी सामान संभाल लें
शेयर मार्केट से लाभ होगा
शुभ रंग पीला
हल्दी का तिलक करें

तुला  पुराने मित्रों का साथ मिलेगा
रिश्तो में तनाव न आने दें
लंबी या छोटी यात्रा ना करें
शुभ रंग गुलाबी
वस्त्र दान करें

वृश्चिक अपनी वाणी पर संयम रखें
लंबी यात्रा न करें
शाम तक मन परेशान रहेगा
शुभ रंग मरून
गेहूं और लाल वस्त्र दान करें

धनु विधार्थी समय का दुरूपयोग न करें
संपत्ति के मामले सफल होंगे
अपने घर समय से पहुंचे
शुभ रंग हरा
सुबह सूर्य को जल दें

मकर व्यापार में बदलाव सोच कर ही करें
रिश्तेदार की बात पर भरोसा करें
अपने भाग्य पर भरोसा रखे
शुभ रंग गुलाबी
चमकीले वस्त्र अवश्य पहनें

कुंभ अपनी आजीविका पर ध्यान दें
घर का खाना खाएं
धन हानि से बचाव होगा
शुभ रंग हरा
मीठा चावल दान करें

मीन अपनी वाणी पर काबू रखें
अकारण विवाद से बचें
रुका धन अचानक मिलेगा
शुभ रंग आसमानी
निर्धनों को अन्न दान करे