newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

22 April 2024 Ka Rashifal: इस राशि के जातकों को आज हो सकता है धन लाभ, जानिए कैसा रहेगा 22 अप्रैल का राशिफल

22 April 2024 Ka Rashifal: आज के दिन आप भगवान शंकर के उपाय कर के अपने जीवन को सरल बना सकते हैं। आज यानी 22 अप्रैल के दिन वृषभ राशि वालों को अचानक धन का लाभ हो सकता है,जबकि मिथुन राशिवालों की व्यावसायिक परेशानी बढ़ सकती है।

नई दिल्ली। आज 22 अप्रैल 2024, सोमवार का दिन है। सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा करना बहुत फलदायी होता है। आज के दिन आप भगवान शंकर के उपाय कर के अपने जीवन को सरल बना सकते हैं। आज यानी 22 अप्रैल के दिन वृषभ राशि वालों को अचानक धन का लाभ हो सकता है,जबकि मिथुन राशिवालों की व्यावसायिक परेशानी बढ़ सकती है। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 22 अप्रैल का दिन।

मेष आज परिवार का निर्णय सोचकर ही लें
गले के रोगों से बचाव करें
रुके काम में सफलता मिलेगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय कुलगुरु की उपासना करें

वृषभ अचानक धन का लाभ हो सकता है
अपनी वाणी पर संयम रखें
नये व्यापार से लाभ होगा
शुभ रंग आसमानी
उपाय शिवलिंग पर केसर अर्पित करें

मिथुन व्यावसायिक परेशानी बढ़ सकती है
शाम तक कार्य पूरा होगा
नौकरी में बदलाव ना करें
शुभ रंग जामुनी
उपाय शिवालय में घी का दीपक जलाएं

कर्क पुराने झगड़े से राहत मिलेगी
धैर्य और हिम्मत से काम लें
समय पर रिश्तेदार की मदद मिलेगी
शुभ रंग आसमानी
उपाय शिवशक्ति उपासना करें

सिंह अपने आप फैसला लेना गलत होगा
समाज में छवि सुधरेगी
रुका हुआ धन मिलेगा
शुभ रंग पीला
उपाय ललिता सहस्त्र नाम पढ़ें

कन्या कार्यस्थल पर कोई बदलाव न करें
नए अवसर की प्राप्ति होगी
शाम तक मन में चंचलता रहेगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय मंगलमूर्ति की उपासना करें

तुला आसपास के लोगों का सहयोग मिलेगा
किसी से धोखा न करें
पुरानी बीमारी में आराम होगा
शुभ रंग नीला
उपाय फल और वस्त्र का दान करें

वृश्चिक संबंधों में संवेदनशील रहें
गलत खान पान से परहेज करें
व्यापार में सफलता का प्रयास जारी रखें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय देवी दुर्गा को फूल अर्पित करें

धनु अपने लक्ष्य की दिशा में कार्य करें
पिता को मनाने का प्रयास करें
छात्रों के लिए दिन शुभ है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय हनुमान जी को फल अर्पित करें

मकर आज कुछ नया करने का मन करेगा
जल्दबाजी से कोई काम न करें
वात की समस्या में आराम होगा
शुभ रंग गाजरी
उपाय शिव मंदिर में तेल का दीपक जलाएं

कुंभ आज नई चुनौतियां सामने होंगी
परिवार से बात ना छुपाएं
सुबह के समय योग ध्यान करें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय शिवालय में घी का दीपक जलाएं

मीन अपनी क्षमता का परिचय देना होगा
नौकरी के नये अवसर मिलेंगे
कार्य क्षेत्र में बदलाव न करें
शुभ रंग सफेद
उपाय केले का पौधा मंदिर में लगाएं