newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

24 March 2024 Ka Rashifal: होलिका दहन पर खास रहेगा इन राशियों का दिन, जानें कैसा रहेगा 24 मार्च का राशिफल

24 March 2024 Ka Rashifal: आज का राशिफल बेहद खास है। आज मिथुन राशि वालों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। जबकि कन्या राशि वाले जिस काम में हाथ डालेंगे, वो काम अच्छे से बन जाएगा। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 24 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।

नई दिल्ली। आज 24 मार्च है और दिन रविवार है। आज होलिका दहन है और आज के दिन होलिका की पूजा कर आप सभी नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पा सकते हैं। आज का राशिफल बेहद खास है। आज मिथुन राशि वालों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। जबकि कन्या राशि वाले जिस काम में हाथ डालेंगे, वो काम अच्छे से बन जाएगा। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 24 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।

मेष  व्यापारिक बातचीत के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं
दूसरों के द्वारा कार्य की प्रशंसा नहीं होगी
अपने घर की सफाई पर ध्यान दें
शुभ रंग आसमानी
उपाय किसी निर्धन की सेवा करें

वृष आज व्यवसाय के लिए दिन उत्तम रहेगा
निवेश किए गए कार्य से नाम भी होगा
दोपहर तक पारिवारिक समस्या खत्म होगी
शुभ रंग नीला
उपाय  सरस्वती वंदना करें

मिथुन  किसी व्यापारिक deal पर हस्ताक्षर कर सकते हैं
अचानक धन प्राप्ति का योग बना हुआ है
अपने निर्णय लेने में बड़ों की सलाह लें
शुभ रंग पीला
उपाय भगवान कृष्ण की उपासना करें

कर्क सम्मान प्राप्ति के लिए प्रयास करना होगा
करियर में सफलता प्राप्ति का योग बना हुआ है
अपनों को मनाने का प्रयास करें
शुभ रंग मरून
उपाय किसी कन्या को मिठाई चलाएं

सिंह अपने सहयोगियों से मदद नहीं मिलेगी
अपने कार्य को स्वयं करने का प्रयास करें
नए कार्य में धन सोच कर ही लगाएं
शुभ रंग पीला
उपाय हनुमान जी की उपासना करें

कन्या  योजना बनाकर कार्य करने से लाभ होगा
ऑफिस में कार्य की प्रशंसा होगी
जरूरत पड़ने पर मित्र की मदद करें
शुभ रंग नारंगी
उपाय  सूर्य के 108 नाम जपे

तुला  ऑफिस के काम से कहीं बाहर जा सकते हैं
आज सकारात्मक बने रहने से बहुत लाभ होगा
शाम तक व्यापार से लाभ होगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय एक चुटकी चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं

वृश्चिक आज किसी को अकारण सलाह ना दें
आज साझेदारी से लाभ होगा
समाज में मान सम्मान पहले से अधिक होगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय तांबे का बर्तन दान करें

धनु  किसी सलाहकार की मदद से फायदा होगा
आज पुरानी समस्या फिर खड़ी हो सकती है
रुके हुए कार्य धीरे-धीरे होंगे
शुभ रंग गुलाबी
उपाय गेहूं का दान करें

मकर आपकी यश मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी
आज का दिन चुनौतियों से भरा रहेगा
आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा
शुभ रंग लाल
उपाय  कुलदेवी को लाल चुनरी अर्पित करें

कुंभ  ससुराल पक्ष से तनातनी बनी रहेगी
आज शाम का समय मित्रों के साथ बीतेगा
आज सूझबूझ से रुका हुआ कार्य पूरा होगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय किसी कन्या को खीर खिलाएं

मीन संतान पक्ष की ओर से शुभता मिलेगी
आज किसी जरूरतमंद की मदद अवश्य करें
फिजूलखर्ची से बचना होगा
शुभ रंग लाल
उपाय घर में सफाई की व्यवस्था अवश्य करें