newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

26 May 2024 Ka Rashifal: पड़ोसियों से बनती बात बिगाड़ सकते हैं कन्या राशिवाले, जानिए कैसा रहेगा 26 मई का राशिफल

26 May 2024 Ka Rashifal: आज कन्या राशि वालों की पड़ोसियों से बिगड़ी बात बनेगी, इसलिए किसी भी तरह की बहस से बचे और आज के दिन भगवान कृष्ण की उपासना करें,जबकि मकर राशिवाले आज कोई भी निवेश का कार्य न करें

नई दिल्ली। आज 26 मई 2024 रविवार का दिन है। आज कन्या राशि वालों की पड़ोसियों से बिगड़ी बात बनेगी, इसलिए किसी भी तरह की बहस से बचे और आज के दिन भगवान कृष्ण की उपासना करें,जबकि मकर राशिवाले आज कोई भी निवेश का कार्य न करें, और आसमानी रंग पहनकर ही दिन की शुरुआत करें।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 26 मई का दिन।

मेष हृदय रोग की समस्या में आराम होगा
परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग गेरुआ
उपाय भगवान सूर्य नारायण की उपासना करें

वृष आज संपत्ति बेचने से नुकसान होगा
मित्रों का सहयोग मिलेगा
अचानक धन लाभ होगा
शुभ रंग नीला
उपाय दुर्गा सप्तशती का पाठ करें

मिथुन आज कंधे की समस्या परेशान करेगी
नौकरी में परिवर्तन न करें
रूके धन की प्राप्ति होगी
शुभ रंग मरून
उपाय बरगद के वृक्ष की सेवा करें

कर्क मित्र से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी
परिवार से मतभेद खत्म होंगे
कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग लाल
उपाय शिव अमोघ कवच का पाठ करें

सिंह आजीविका में परिवर्तन से नुकसान होगा
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
धन खर्च बढ़ेगा
शुभ रंग लाल
उपाय नारायण कवच का पाठ करें

कन्या पड़ोसियों से बिगड़ी बात बनेगी
सेहत का ध्यान रखें
रुके हुए धन की प्राप्ति होगी
शुभ रंग आसमानी
उपाय भगवान कृष्ण की उपासना करें

तुला नए कारोबार में निवेश से फायदा होगा
नौकरी में तरक्की का योग है
परिवार में शांति बनाए रखें
शुभ रंग कत्थई
उपाय गुरु स्तोत्र का पाठ करें

वृश्चिक मीडिया से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा
उच्च अधिकारी से लाभ होगा
उधार दिया धन मिलेगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें

धनु कार्य करने में आलस्य न करें
संतान की चिंता खत्म होगी
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय सूर्य मंत्रों का जाप करें

मकर आज कोई भी निवेश का कार्य न करें
जीवनसाथी का सम्मान करें
एक अच्छा काम जरूर करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय श्री सूक्त का पाठ करें

कुम्भ हार्डवेयर से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा
रुका हुआ धन मिलेगा
सेहत का ध्यान रखें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय श्रीमद् भागवत का पाठ करें

मीन आज सिर दर्द की समस्या परेशान करेगी
व्यापार का नया अवसर मिलेगा
छोटे भाई बहनों से संबंध खराब ना करें
शुभ रंग लाल
उपाय जल में हल्दी मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें