newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

27 March 2024 Ka Rashifal: फिजूलखर्ची से बचें कन्या राशि वाले, जानें कैसा रहेगा 27 मार्च का राशिफल

27 March 2024 Ka Rashifal: कन्या राशि वालों को फिजूलखर्ची से बचना होगा। धन आएगा लेकिन उसे बचाना भी सीखना होगा। राशिफल के साथ-साथ उपाय और लकी रंग भी लेकर आए हैं, जिससे आप आज के दिन को खास बना सकते हैं।

नई दिल्ली। आज 27 मार्च है और दिन बुधवार है। आज के दिन मिथुन राशि वालों को विवाद से बचना होगा और वाणी पर संयम रखना होगा। जबकि कन्या राशि वालों को फिजूलखर्ची से बचना होगा। धन आएगा लेकिन उसे बचाना भी सीखना होगा। राशिफल के साथ-साथ उपाय और लकी रंग भी लेकर आए हैं, जिससे आप आज के दिन को खास बना सकते हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 27 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।

मेष नौकरी में बदलाव होगा
रुका धन मिलेगा
अपने भाग्य पर भरोसा रखे
शुभ रंग पीला
उपाय ॐ ह्रीं नमः मंत्र का 108 बार जाप करें

वृष किसी की जिम्मेदारी ना लें
घर का खाना खाएं
धन हानि से बचाव होगा
शुभ रंग हरा
उपाय अन्न दान करें

मिथुन अपना वादा अवश्य निभाएं
अकारण विवाद से बचें
रुका धन अचानक मिलेगा
शुभ रंग हरा
उपाय विष्णु मंत्र का जाप करें

कर्क सलाह से ही कार्य करें
रिश्तो में तनाव बढ़ेगा
लंबी यात्रा ना करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय चावल दान करें

सिंह क्रोध ना करें तो अच्छा है
लंबी यात्रा का योग टाल दें
शाम तक मन परेशान रहेगा
शुभ रंग मरून
उपाय शक्कर मिश्रित जल पीपल में अर्पित करें

कन्या फिजूलखर्ची से बचे
संपत्ति के मामले सफल होंगे
अपने घर समय से पहुंचे
शुभ रंग नीला
उपाय गायत्री कवच का पाठ करें

तुला रिश्ते बेहतर करने का प्रयास करें
कार्य करने में आलस ना करें
नौकरी में तरक्की का योग है
शुभ रंग कत्थई
उपाय देवी ललिता की उपासना करें

वृश्चिक परिवार में कलह खत्म होगा
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले
अपने लक्ष्य पर ध्यान दें
शुभ रंग लाल
उपाय ॐ क्लीं नमः मंत्र का 27 बार जाप करें

धनु शिक्षक अपने विद्यार्थियों पर ध्यान दें
अपना जरूरी सामान संभाल लें
शेयर मार्केट से लाभ होगा
शुभ रंग पीला
उपाय मिट्टी का बर्तन दान करें

मकर अचानक चोट लग सकती है
महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा
अपनों का सम्मान करें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय वटवृक्ष की सेवा करें

कुंभ नौकरी में तरक्की के साथ बदलाव होगा
आज किसी से ना उलझे
अपनों की सलाह लें
शुभ रंग हरा
उपाय लक्ष्मीजी को कमल अर्पित करें

मीन मनोदशा में तेजी से सुधार होगा
अपना वाहन ध्यान से चलाएं
मनोरंजक स्थल पर जाने का योग है
शुभ रंग पीला
उपाय पीली मीठी वस्तु दान करें