
नई दिल्ली। आज बुधवार, 28 फरवरी है.. और नए दिन की शुरुआत हो चुकी है। हर दिन के साथ ग्रहों की चाल अलग होती है और हर व्यक्ति पर इसका असर पड़ता है। ग्रहों की चाल से ही लोगों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पता चलता है। आज हम आपके लिए सभी 12 राशियों का राशिफल लेकर आए हैं तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 28 फरवरी यानी आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है।
मेष अपने घर में समय बितायें तो बेहतर है
समय पर रिश्तेदारों की मदद करें
उधार दिया धन डूब सकता है
शुभ रंग जामुनी
उपाय किसी एक कन्या के विवाह में कुछ मदद करें
वृष अपने गुरु का आदर करें
जल्दबाजी में कोई लापरवाही ना करें
शाम तक समस्या हल होगी
शुभ रंग नीला
उपाय खिचड़ी का दान करें
मिथुन कार्य को समय पर करने की आदत डालें
उधार दिया धन वापस मिलेगा
जरूरतमंद बच्चों की मदद करें
शुभ रंग पीला
उपाय नाभि पर केसर का तिलक करें
कर्क कुछ रिश्तो को लेकर परेशानी हो सकती है
सुबह के समय जल्दी उठें
किसी को धन उधार ना दें
शुभ रंग आसामनी
उपाय उगते हुए सूर्य के दर्शन करें
सिंह कीमती उपहार मिलने का योग है
बॉस से किसी बात पर वाद विवाद हो सकता है
निर्णय सोच समझ कर ही लें
शुभ रंग लाल
उपाय सफेद वस्तु का दान जरूर करें
कन्या परिवार में खुशी का माहौल रहेगा
मेहमान के आगमन का योग है
रुका धन कुछ समय बाद मिलेगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय पीली वस्तु का दान करें
तुला मन की सारी इच्छाएं पूरी होंगी
खान-पान का ध्यान रखें
कैरियर में बदलाव का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय जरूरतमंद लोगों को चावल का दान करें
वृश्चिक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें
शाम तक समय आपके अनुकूल रहेगा
दक्षिण दिशा को साफ रखें
शुभ रंग मरून
उपाय गुड़ का दान जरूर करें
धनु नौकरी के लिए आवेदन जरूर करें
शाम तक जरूरी कार्य निपटा लें
मन की इच्छा पूरी होगी
शुभ रंग जामुनी
उपाय जरूरतमंद लोगों को दवा का दान करें
मकर दोपहर के बाद समय अच्छा रहेगा
किसी भी जरूरी काम को निपटा लें
अपनी बात किसी पर न थोपें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय मीठी वस्तु का दान जरूर करें
कुंभ अपनी बात किसी से जबरदस्ती ना मनवाये
भाग्य आपका साथ देगा
रुके हुए कार्य पूरे होंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय वस्त्र का दान करें
मीन झूठ का सहारा ना लें
वाहन बहुत सावधानी से चलाएं
किसी की मदद जरूर करें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय पक्षियों को दाना डालकर सेवा करें