newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

30 May 2024 Ka Rashifal: रिश्तेदार या ऑफिस में भिड़ने से बचें ये 3 राशि वाले लोग, जानिए कैसा रहेगा 30 मई का राशिफल

30 May 2024 Ka Rashifal: आज वृष राशि वाले छोटी सी बात पर मित्रता में शक ना करें, इससे बनी बनाई बात बिगड़ सकती है और रिश्ते खराब हो सकते हैं,जबकि मिथुन राशि वाले अपने सहकर्मियों से बात ना बिगाड़ें।

नई दिल्ली। आज 30 मई 2024, गुरुवार का दिन है। आज वृष राशि वाले छोटी सी बात पर मित्रता में शक ना करें, इससे बनी बनाई बात बिगड़ सकती है और रिश्ते खराब हो सकते हैं,जबकि मिथुन राशि वाले अपने सहकर्मियों से बात ना बिगाड़ें, इससे ऑफिस के लोग आपके प्रति खराब नजरिया बना सकते हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 30 मई का दिन।

मेष मित्रों से चल रहे मतभेद खत्म होंगे
दोपहर बाद उधार पैसा मिल सकता है
आज दिन खुशियों भरा रहेगा
शुभ रंग गेरुआ
उपाय सुबह सूर्य दर्शन करके ही निकलें

वृष छोटी सी बात पर मित्रता में शक ना करें
नौकरी में सारा दिन व्यस्त रहेंगे
दोपहर बाद वाहन में खराबी आ सकती हैं
शुभ रंग गुलाबी
उपाय घर से निकलते समय लक्ष्मी मंत्र जपें

मिथुन अपने सहकर्मियों से बात ना बिगाड़ें
अपने वाहन का सपना जल्द ही पूरा होगा
पैसों को लेकर लापरवाही से बचें
शुभ रंग मरून
उपाय पक्षियों को दाना अवश्य डालें

कर्क आज नई ऊर्जा से काम शुरू करेंगे
दोपहर बाद तनाव कम हो सकता है
जरूरी कार्यों को समय पर करें
शुभ रंग सफेद
उपाय शिव मंत्रों का जाप करें

सिंह आज धन का नुकसान होने से बच जायेंगे
अपनी सेहत का ध्यान रखें
दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी
शुभ रंग  लाल
उपाय सूर्य मंत्रों का जाप करें

कन्या अपनी कार्यशैली में बदलाव ना करें
शाम तक पैरों में चोट लग सकती है
अपने पिता का सम्मान करें
शुभ रंग पीला
उपाय किसी महिला को वस्त्र दान करें

तुला  प्रेम संबंधों में खटास ना आने दें
आज प्रॉपर्टी में नया निवेश ना करे
अपने गहने और सामान ध्यान से रखें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय मीठे चावल का दान करें

वृश्चिक आर्थिक परेशानी से धीरे धीरे बाहर आएंगे
अपनी वाणी से कार्य सिद्ध करेंगे
समय आपके अनुकूल नही है
शुभ रंग गेरुआ
उपाय लाल मिठाई या फल दान करें

धनु अपने माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी
किसी को वाहन और पैसा उधार ना दे
विदेश यात्रा का योग बना हुआ है
शुभ रंग पीला
उपाय किसी कन्या को पीली मिठाई और कपड़े दें

मकर करियर में बदलाव बहुत सोचकर ही करें
अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें
धन का लेनदेन ना करें तो अच्छा है
शुभ रंग आसमानी
उपाय किसी कन्या को मिठाई और खिलोने दें

कुंभ आज मानसिक रूप से मजबूत होंगे
रुके हुए कार्य पूरे होंने लगेंगे
अपने समय का सदुपयोग करें तो बेहतर है
शुभ रंग नीला
उपाय सात अनाज पक्षियों को डालें

मीन कार्यस्थल पर बदलाव सकारात्मक होगा
कैरियर में सफलता का योग है
अपने रिश्तो का सम्मान करें
शुभ रंग लाल
उपाय हल्दी चना दाल दान करें