newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

31 January 2024 Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों के लिए आज शुभ रहेगा दिन, बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें, जानिए मेष से लेकर मीन सभी राशियों का हाल

31 January 2024 Ka Rashifal: कन्या राशि वालों का दिन मिला जुला रहेगा। अचानक सिर में चोट लगने से बचेंगे। जीवनसाथी का सम्मान करें। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए बुधवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है…  

नई दिल्ली। राशिफल के मुताबिक 31 जनवरी का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों वालों के लिए खास रहने वाला है। मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें। सलाह से परिवार में एकजुटता आएगी। वही कन्या राशि वालों का दिन मिला जुला रहेगा। अचानक सिर में चोट लगने से बचेंगे। जीवनसाथी का सम्मान करें। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है…  

Rashifal 31 जनवरी 2024

Aries

मेष

नए वाहन की प्राप्ति में मुश्किल होगी
व्यापार में निवेश लाभ देगा
कन्याओं को हलवा खिलायें
शुभ रंग पीला
उपाय लाल फूल हनुमानजी को चढ़ाएं

वृष

नए व्यापार में निवेश सोच कर ही करें
रिश्तों में सावधानी जरूर बरतें
पैरों की समस्या शुरु हो सकती है
शुभ रंग गेरुआ
उपाय सफेद गाय की सेवा करें

मिथुन

बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें
सलाह से परिवार में एकजुटता आएगी
पिता की सेहत का ध्यान रखें
शुभ रंग हरा
उपाय देवी मंदिर में चुनरी अर्पित करें

कर्क

नौकरी में कोई बदलाव न करें
अपना वाहन ध्यान से चलायें
अपनी माता की सेहत पर ध्यान दें
शुभ रंग नारंगी
उपाय देवी पार्वती को गुलाब अर्पित करें

सिंह

शाम तक शुभ सूचना मिलेगी
अपने आभूषण सम्भाल कर रखें
मन मे उदासी ना लाएं
शुभ रंग कत्थई
उपाय देवी दुर्गा को पीले फूल चढायें

Virgo

कन्या

अचानक सिर में चोट लगने से बचेंगे
जीवनसाथी का सम्मान करें
लंबी यात्रा ना करें तो बेहतर है
शुभ रंग घानी
उपाय छोटी कन्याओं को मिठाई बाटें

Libra

तुला

नया मकान खरीदने का योग है
सन्तान की उन्नति पर ध्यान दें
अपने मित्रों से बात ना छिपाएं
शुभ रंग जामुनी
उपाय कमल पुष्प लक्ष्मी जी को अर्पित करें

वृश्चिक

मानसिक तनाव कम होगा
नौकरी सफलता प्राप्ति में मुश्किल होगी
पुराने कार्य क्षेत्र में बदलाव होगा
शुभ रंग लाल
उपाय अपनी माँ को उपहार दें

धनु

मन की सारी दुविधा खत्म होगी
विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें
घुटनों की समस्या कम होगी
शुभ रंग पीला
उपाय गुरु मंत्र का जाप करें

मकर

अपने विचारों में सकारात्मकता बनाए रखें
सभी मित्रों का सम्मान करें
निवेश बिल्कुल ना करें
शुभ रंग पीला
उपाय किसी जरूरतमंद को सीताफल दान करें

कुम्भ

कुछ दिनों बाद ही रुके धन की प्राप्ति होगी
जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है
जमीन जायदाद की समस्या खत्म होगी
शुभ रंग आसमानी
उपाय किसी कन्या को मेहंदी दें

मीन

धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी
संबंधों में खटास न आने दें
मित्रों का साथ मिलेगा
शुभ रंग सुनहरी
उपाय ॐ क्लीं नमः का जाप करें