newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

5 June 2024 Ka Rashifal: वाद-विवाद के चक्कर में बुरे फंस सकते हैं तुला राशि वाले, जानिए 5 जून का राशिफल

5 June 2024 Ka Rashifal: आज के राशिफल की बात करें तो आज सिंह राशि वाले जमीन-जायदाद के मामलों में फैसला सोच समझ कर ले, क्योंकि विवाद में फंस सकते हैं। हो सके तो आज के दिन सूर्य स्तोत्र का पाठ करें।

नई दिल्ली। आज 5 जून 2024 बुधवार का दिन है। आज मासिक कार्तिगाई है और इसे दक्षिण भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। आज के राशिफल की बात करें तो आज सिंह राशि वाले जमीन-जायदाद के मामलों में फैसला सोच समझ कर ले, क्योंकि विवाद में फंस सकते हैं। हो सके तो आज के दिन  सूर्य स्तोत्र का पाठ करें। जबकि तुला राशि वाला का व्यापारिक स्थल पर किसी करीबी से झगड़ा हो सकता है, किसी तरह के वाद-विवाद में न पड़े। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 5 जून का दिन।

मेष आज अपने ऑफिस के कार्य पर जरूर ध्यान दें
आज प्रतिस्पर्धा से नुकसान होगा
परिवारिक रिश्तों में मधुरता आयेगी
शुभ रंग सुनहरी
उपाय विष्णु मंत्र का जाप करें

वृष आज विद्यार्थी विद्या प्राप्ति में सफल होंगे
रुका हुआ धन मिलेगा
नई नौकरी की तलाश खत्म होगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय गणेश मंत्र का जाप करें

मिथुन व्यापारी वर्ग के लोगों को लाभ होगा
नौकरी का नया अवसर मिलेगा
व्यापारिक स्थल पर धूपदीप जलाएं
शुभ रंग हरा
उपाय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें

कर्क शादी और रिश्ते की बात तय होने में समय लगेगा
आज पेट दर्द की समस्या परेशान करेगी
कार्य स्थल पर शांति बनाए रखें
शुभ रंग कत्थई
उपाय दुर्गा मंत्र का जाप करें

सिंह जमीन ज्यादा के मामलों में फैसला सोचसमझ कर ले
आज गुस्से से बात बिगड़ सकती है
उधार दिया धन मिलेगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय सूर्य स्तोत्र का पाठ करें

कन्या आज वाणी में मधुरता बनाए रखें
घर परिवार की चिंता खत्म होगी
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय सरस्वती स्तोत्र का पाठ करें

तुला व्यापारिक स्थल पर किसी करीबी से झगड़ा हो सकता है
नौकरी से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा
अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें
शुभ रंग आसमानी
उपाय लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें

वृश्चिक परिवार में तनाव बढ़ सकता है
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
धन खर्च बढ़ेगा
शुभ रंग लाल
उपाय शिवालय में घी का दीपक जलाएं

धनु विदेश से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा
अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखें
रात्रि में देर तक न जागें
शुभ रंग पीला
उपाय जरूरतमंद लोगों को पीली मिठाई दान करें

मकर आज मन में ईर्ष्या की भावना आ सकती है
मित्रों में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग गेरुआ
उपाय निर्धन लोगों को मीठा जल पिलायें

कुंभ आज अपने आत्मविश्वास में कमी ना आने दे
मित्रों का सहयोग मिलेगा
आज रुके हुए धन की प्राप्ति होगी
शुभ रंग नीला
उपाय जरूरतमंद लोगों की सहायता करें

मीन कार्यस्थल पर मेहनत का सही परिणाम मिलेगा
आज आत्मविश्वास में वृद्धि होगी
धन प्राप्ति होगी
शुभ रंग मरून
उपाय शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें