नई दिल्ली। आज 6 जून 2024 गुरुवार का दिन है। आज वट सावित्री व्रत, शनि जयंती और अर्ध अमावस्या है। आज के दिन कर्क राशि वालों का सुख संसाधनों पर अधिक खर्च हो सकता है, इसलिए एक बार अपनी जेब पर ध्यान जरूर दें।जबकि कन्या आज शाम तक स्वास्थ्य कमजोर बना रहेगा। किसी चीज का दवाब महसूस न करें।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 6 जून का दिन।
मेष भूमि भवन का व्यापार करने वाले लोगों को लाभ होगा
आज कर्ज बिलकुल ना लें
परिवार में अकारण विवाद हो सकता है
शुभ रंग पीला
उपाय आज काले नीले रंग के वस्त्र न पहनें
वृष आज अनजान लोगों पर अधिक विश्वास ना करें
परिवार के लिए समय अवश्य निकालें
आज लंबी यात्रा करनी पड़ेगी
शुभ रंग गुलाबी
उपाय अपने मित्र को उपहार अवश्य दें
मिथुन आज जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा
अपना काम किसी ओर पर न छोड़ें
अपनों पर गुस्सा ना करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय शाम के समय बुध मंत्रों का जाप करें
कर्क आज सुख संसाधनों पर अधिक खर्च हो सकता है
शाम तक समय अनुकूल नहीं है
माता पिता के साथ समय बिताएं
शुभ रंग गुलाबी
उपाय अपने पिता को उपहार अवश्य दें
सिंह आज डर और वहम की समस्या से बचें
सही समय पर अपने घर पहुंचे
सारा दिन दौड़ भाग बनी रहेगी
शुभ रंग मरून
उपाय अपने घर की पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र स्थापित करें
कन्या आज शाम तक स्वास्थ्य कमजोर बना रहेगा
शाम तक मीठी वस्तु का दान करें
मित्र के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं
शुभ रंग गुलाबी
उपाय जरूरतमंद लोगों को पीली मीठी वस्तु दान करें
तुला आज मशीन का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें
आज बीमारियों पर धन खर्च होगा
समाज मे मान सम्मान बढेगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय अपने घर की दक्षिण पूर्वी दिशा साफ रखें
वृश्चिक आज वाद विवाद करने से नुकसान होगा
दोपहर बाद ही कोई कार्य करें
आज पैसा उधार ना दें
शुभ रंग नारंगी
उपाय शिवलिंग पर दही अर्पित करें
धनु आज जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें
आज फिजूलखर्ची ना करें
नया घर खरीदने का योग है
शुभ रंग कत्थई
उपाय दही से शिवलिंग का अभिषेक करें
मकर आज कोर्ट कचहरी में सफलता मिलेगी
अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होंगे
घर को हमेशा साफ रखें
शुभ रंग सफेद
उपाय नहाने के पानी में एक चम्मच गुलाबजल डालें
कुंभ आज किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं
मरीजों को दवा का दान करें
दिन बहुत आरामदायक रहेगा
शुभ रंग हरा
उपाय अपने वजन के बराबर सात अनाज दान करे
मीन व्यापारी लोग नुकसान से बचने का प्रयास करें
पक्षियों की सेवा करें
सभी रिश्तों का सम्मान करें
शुभ रंग लाल
उपाय धार्मिक स्थल पर पीले मीठे फल दान करें