newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

7 June 2024 Ka Rashifal: पेट की समस्या कर सकती है परेशान , जानिए 7 जून का राशिफल

Rashifal of 7 June 2024: आज मेष राशि वालों को खास सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि उनकी पेट की समस्या परेशान कर सकती है और उन्हें उससे बचना होगा। जबकि कर्क राशि वाले अपने सामाजिक रिश्ते में तनाव न बढ़ने दें।

नई दिल्ली। आज 7 जून 2024 शुक्रवार का दिन है। आज मेष राशि वालों को खास सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि उनकी पेट की समस्या परेशान कर सकती है और उन्हें उससे बचना होगा। जबकि कर्क राशि वाले अपने सामाजिक रिश्ते में तनाव न बढ़ने दें। हम रोज की तरह 12 राशियों के लिए उपाय और राशिफल लेकर आए हैं. तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 7 जून का दिन।

मेष अपने पेट की समस्या का ध्यान रखें
आजीविका में बदलाव से लाभ होगा
अपने पुरुषार्थ पर भरोसा रखे
शुभ रंग पीला
उपाय खट्टे मीठे फल दान करें

वृष बाहर के दूषित खानपान से बचें
आज धन के लेनदेन से भी बचें
साबुत अनाज का दान करें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय शाम के समय शुक्र स्तोत्र का जाप करें

मिथुन आज प्रॉपर्टी के बदले ऋण मिल सकता है
अपनी नौकरी पर समय से पहुंचे
आज समय का सदुपयोग करें
शुभ रंग हरा
उपाय अपनी माता के चरण स्पर्श करें

कर्क अपने सामाजिक रिश्ते में तनाव न बढ़ने दें
आज स्थान परिवर्तन ना करें
विदेश यात्रा का योग बना हुआ है
शुभ रंग लाल
उपाय मंगला गौरी व्रत अवश्य करें

सिंह हृदय रोग की समस्या से बचाव होगा
विदेश से महंगा सामान न खरीदें
शाम तक मन परेशान रहेगा
शुभ रंग मरून
उपाय पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें

कन्या पैतृक संपत्ति के वाद-विवाद खत्म होंगे
मित्रों के साथ कहीं घूमने जाएंगे
अपने घर पर समय से पहुंचे
शुभ रंग नीला
उपाय नील सरस्वती स्तोत्र का पाठ करें

तुला अपन
दांपत्य जीवन के कलह खत्म होंगे
नौकरी में तरक्की का योग है
शुभ रंग आसमानी
उपाय लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें

वृश्चिक बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले
परिवार में सुख शांति रहेगी
जरूरत पड़ने पर मित्र की मदद करें
शुभ रंग जामुनी
उपाय ॐ ह्रीं नमः मंत्र का 108 बार जाप करें

धनु आज मानसिक स्थिति में सुधार होगा
विद्यार्थी कोई लापरवाही ना करें
शेयर मार्केट में निवेश ना करें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय सफेद मिठाई दान करें

मकर समाज में मान सम्मान बढ़ेगा
जरूरी सामान किसी को ना दे
फल सब्जियों का दान करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय शिवलिंग पर जल चढ़ाएं

कुंभ आज वाहन बहुत ध्यान से चलाएं
नौकरी में ज्यादा परेशानी हो सकती है
जरूरत पड़ने पर अपनों की सलाह लें
शुभ रंग हरा
उपाय शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें

मीन आज बीमारी में आराम महसूस करेंगे
मित्रता निभाने से पीछे न हटें
किसी धार्मिक स्थल पर जाने का योग है
शुभ रंग नारंगी
उपाय अपने गुरु के चरण स्पर्श करें