newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

8 March 2024 Ka Rashifal: इन चार राशि वालों पर रहेगी बाबा भोलेनाथ की कृपा, जाने कैसा रहेगा महाशिवरात्रि का दिन

8 March 2024 Ka Rashifal: मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 8 मार्च का दिन कैसा रहने वाला है और किन राशि वालों पर भोलेनाथ की कृपा रहेगी।

नई दिल्ली। आज 8 मार्च और शुक्रवार का दिन है। आज महाशिवरात्रि है और आज के बाबा भोलेनाथ की पूजा करना और जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। महाशिवरात्रि का दिन हर राशिवालों के लिए शुभ होने वाला है क्योंकि बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद हर राशि पर हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 8 मार्च का दिन कैसा रहने वाला है और किन राशि वालों पर भोलेनाथ की कृपा रहेगी।

मेष अचानक मित्रों में तनाव बढ़ सकता है
मेहनत से नौकरी में तरक्की होगी
रुके काम में सफलता मिलेगी
शुभ रंग लाल
उपाय शिवलिंग पर अनार का रस अर्पित करें

वृषभ पारिवारिक जीवन के कलह खत्म होंगे
अपनी वाणी पर संयम रखें
व्यापार में सहयोगी का साथ मिलेगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय शिव परिवार को गुलाब की माला अर्पित करें

मिथुन व्यापारिक स्थान पर समय से पहुंचे
पिता से झगड़ा ना करें
दिनचर्या में बदलाव ना करें
शुभ रंग जामुनी
उपाय शिव जी को मीठा पान अर्पित करें

कर्क वाहन दुर्घटना से बचाव होगा
कार्य करने में लापरवाही न करें
रिश्तेदार की मदद करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय शिवलिंग पर खीर अर्पित करें

सिंह धार्मिक स्थल की सफाई करें
मित्र से अलगाव खत्म होगा
रुका हुआ धन मिलेगा
शुभ रंग पीला

उपाय शिवजी को गुड़ का भोग लगाएं

कन्या घर में बदलाव से फायदा होगा
नए अवसर की प्राप्ति होगी
शाम तक व्यापार में उधार ना दें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें

तुला दाम्पत्य जीवन का कलह खत्म होगा
व्यापार में किसी से धोखा न करें
पुराने रोग शांत होंगे
शुभ रंग नीला
उपाय पंचाक्षरी स्तोत्र का पाठ करें

वृश्चिक जरूरतमंदों को अन्न दान दे
नशे की चीजों  से परहेज करें
व्यापार में सफलता का योग है
शुभ रंग गेरुआ
उपाय शिवजी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं

धनु मित्रों के साथ मांगलिक यात्रा का योग है
पिता को मनाने का प्रयास करें
छात्रों के लिए दिन शुभ है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय शिव स्तोत्र का पाठ करे

मकर पुराना विवाद खत्म होगा
जल्दबाजी से कोई काम न करें
पित्त की समस्या में आराम होगा
शुभ रंग गाजरी
उपाय अर्धनारीश्वर स्तोत्र का पाठ करें

कुंभ विवाह के योग मजबूत होंगे
परिवार से बात ना छुपाए
सुबह के समय योग ध्यान करें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय शिव मंदिर में घी का दीपक जलाएं

मीन आजीविका में तरक्की का योग है
व्यापार के नये अवसर मिलेंगे
कार्य क्षेत्र में बदलाव न करें
शुभ रंग सफेद
उपाय शिवजी को एक बेलपत्र अर्पित करें