newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Benifits Of Wearing Sapphire: राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की ताकत रखता है नीलम रत्न, जानें इसके फायदे-नुकसान

Benifits Of Wearing Sapphire: नीलम रत्न के बारे में कहा जाता है कि ये किसी व्यक्ति को रंक से राजा बना सकता है। ये रत्न शनिदेव को समर्पित रत्न है लेकिन इस रत्न के बारे में एक बात जानना बेहद जरुरी है कि इसे हर कोई धारण नहीं कर सकता है। जहां ये रत्न फायदा पहुंचाता है तो वहीं दूसरी तरफ जिन्हें ये सूट न करे उनके लिए ये बेहद नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

नई दिल्ली। रत्न शास्त्र में हर रत्न का अपना एक खास महत्त्व होता है लेकिन कुछ खास 9 रत्न हैं जिन्हें बेहद मंगलकारी माना गया है। नीलम रत्न इन्हीं नवरत्नों में से एक है। नीलम रत्न के बारे में कहा जाता है कि ये किसी व्यक्ति को रंक से राजा बना सकता है। ये रत्न शनिदेव को समर्पित रत्न है लेकिन इस रत्न के बारे में एक बात जानना बेहद जरुरी है कि इसे हर कोई धारण नहीं कर सकता है। जहां ये रत्न फायदा पहुंचाता है तो वहीं दूसरी तरफ जिन्हें ये सूट न करे उनके लिए ये बेहद नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। तो चलिए बताते हैं आपको नीलम रत्न से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से।

नीलम रत्न के फायदे

  • नीलम का असर तुरंत देखने की मिलता है। अगर ये जातक के लिए शुभ होता है तो ये राजा को भी रंक बना देता है।
  • स्वास्थ्य सबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
  • रुके हुए काम बनने लगते हैं।
  • धन लाभ होने लगता है।
  • नौकरी और बिजनेस दोनों में तरक्की के योग बनने लगते हैं।

नीलम रत्न के नुकसान

  • नीलम रत्न हर किसी को सूट नहीं करता है। जिन व्यक्तियों के लिए ये शुभ नहीं है उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • धन हानि हो सकती है।
  • कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

ऐसे करें नीलम की पहचान वो आपके लिए शुभ है या नहीं ?

ये जानने के लिए कि नीलम रत्न आपके लिए शुभ है या न नहीं, इसे धारण करने से पहले इस रत्न को तकिये के नीचे रखकर सोएं। अगर आपको रात को कोई भी बुरा सपना नहीं आता है और रात को अच्छी गहरी नींद आती है तो इसका ये मतलब है कि ये रत्न आपके लिए शुभ है। और अगर इस रत्न को तकिये के नीचे रखकर सोने के बाद आपको अच्छी गहरी नींद नहीं आती है तो इस रत्न को धारण नहीं करें। रत्न धारण करने के बाद अशुभ घटना होने पर इस रत्न को तुरंत उतार दें।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।