नई दिल्ली। हर साल भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2023) मनाई जाती है। इस साल ये पर्व 28 सितंबर, गुरुवार को मनाया जाना है। अनंत चतुर्दशी 2023 भगवान विष्णु जी को समर्पित है। इस दिन विष्णु जी और उनकी पत्नी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं। अनंत चतुर्दशी के व्रत को काफी खास माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन रखे गए व्रत से ना सिर्फ मां लक्ष्मी और विष्णु जी की कृपा मिलती है बल्कि जीवन में सभी काम सफल होने लगते हैं। इस दिन (अनंत चतुर्दशी) कई उपायों को भी किया जाता है। ऐसी महत्ता है कि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2023 Remedies) पर कुछ कार्य श्रीहरि को प्रसन्न करने में सहायक होते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये काम जो आपको इस दिन करने चाहिए…
अनंत चतुर्दशी पर विष्णु जी को इस उपायों से करें प्रसन्न (Anant Chaturdashi 2023 Remedies)
- जिन लोगों का जीवन परेशानियों से भर गया है तो ऐसे लोग अनंत चतुर्दशी के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा करें। ये छोटा सा उपाय भक्तों को जीवन से सभी बाधाओं को दूर करता है।
- अनंत चतुर्दशी के दिन धन-दौलत की प्राप्ति के लिए आप एक रेशमी धागा लें और इसपर चौदह गांठ बांधे। अब इस अनंत सूत्र की विधिवत पूजा करें। कलाई में इस बांधने के दौरान ॐ अनंताय नमः मंत्र का जाप भी करें।
- पूजा-पाठ के अलावा श्री हरि विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए आप उन्हें उनके प्रिय भोग भी लगाएं। आप इस दिन गुड़ से बनी चीजों का भोग विष्णु जी को लगाएं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है।
- अगर आपके घर में नकारात्मकता बढ़ गई है तो आप इस दिन 14 जायफल को पवित्र नदी में बहाएं।
- अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु जी की कृपा दृष्टि पाने के लिए आप कुछ खास मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः…ये मंत्र अगर आप अनंत चतुर्दशी के दिन जपते हैं तो इससे जीवन की सभी समस्याएं खत्म होती है। विष्णु जी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में धन-दौलत सभी बढ़ता है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। NewsroomPost इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।